अंगदान अभियान में चूरू ने 778 जिलों को पछाड़ा।
भारत सरकार द्वारा संचालित अंगदान जीवन संजीवनी अभियान में चूरू मेडिकल कॉलेज ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार और अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस अभियान को आमजन तक पहुंचाया है।
.
इस अभियान में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभी अधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई है। सामूहिक प्रयासों के परिणामस्वरूप चूरू जिला पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।
देशभर के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत के कुल 28 राज्य, 8 केंद्र शासित प्रदेश और 783 जिलों में से चूरू जिले ने 14 राज्यों, 7 केंद्र शासित प्रदेशों और 778 जिलों को पीछे छोड़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।
इस अभियान को सफल बनाने में चूरू की कई अग्रणी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनमें राजकीय लोहिया कॉलेज, विधि कॉलेज, करियर कॉलेज, राजस्थान नर्सिंग कॉलेज, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर शामिल हैं। साथ ही प्राइवेट अस्पताल हार्ट केयर, शिवम ऑर्थो, जीवन रेखा अस्पताल और समस्त मेडिकल प्रतिनिधि भी इसमें प्रमुख रहे हैं।
चूरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि चूरू जिले को राज्य में शीर्ष स्थान दिलाने में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने समर्पण के साथ अंगदान अभियान को सफल बनाया।
अंगदान अभियान की इस मुहिम को गति देने के लिए चूरू मेडिकल कॉलेज, डीबीएच सहित निजी व सरकारी कॉलेज और अस्पताल के स्टाफ ने पूरा सहयोग किया। चूरू को पहले नंबर लाने की मुहिम में सभी ने टीम वर्क के रूप में काम किया।
पहले दिन के काम की रोज मॉनिटरिंग और योजना बनाकर काम करने से चूरू प्रदेश में अव्वल रहा। डॉ. पुकार खुद फील्ड में गए और लोगों को इस मुहिम के बारे में बताया, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ते गए।
अंगदान पंजीयन में जिलों की स्थिति:
चूरू – 4214
जयपुर – 4055
झुंझुनूं – 3524
सीकर – 3234
अजमेर – 3102
डूंगरपुर – 3003