Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशअंजुमन इस्लामिया के दूसरे स्कूलों में भी जुम्मे की छुट्‌टी: जबलपुर...

अंजुमन इस्लामिया के दूसरे स्कूलों में भी जुम्मे की छुट्‌टी: जबलपुर में 5 संस्थानों में पढ़ते हैं 3200 बच्चे; टी-राजा बोले- शरिया कानून जैसा आदेश नहीं चलेगा – Jabalpur News


अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड में जुम्मे (शुक्रवार) को छुट्टी होने के कुछ माह पुराने आदेश पर जबलपुर में विवाद हो गया। आदेश जब वायरल हुआ तो प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मालवीय चौक स्थित स्कूल पहुंचे और उन्होंने ताला तुड़वाकर स्कूल खुलवाया। इसके बा

.

लेकिन, सामने आया है कि जबलपुर में वक्फ बोर्ड के चार स्कूल हैं। जहां पर शुक्रवार को छुट्टी होती है। रविवार को हाफ टाइम में स्कूल लगता है।

इधर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि यह निर्णय बच्चों के हित को देखते हुए लिया था। शुक्रवार को अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं आते हैं। लेकिन, अगर प्रशासन चाहता है कि स्कूल शुक्रवार को खुले तो हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है।

दूसरी ओर, स्कूल की छुट्टी के बदलाव पर अब हिंदू नेता टी-राजा की भी इंट्री हो गई है। उनका कहना है कि शरिया कानून जैसा आदेश देश में नहीं चलेगा।

अध्यक्ष अन्नू अनवर ने आदेश को वापस लिया।

वक्फ के पास चार स्कूल और एक कॉलेज जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के चार स्कूल और एक काॅलेज हैं। शहर के गोहलपुर में एक स्कूल- काॅलेज, आनंद नगर में एक स्कूल और मढ़ाताल में दो स्कूल हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सालों से यह चला आ रहा है कि शुक्रवार को अवकाश और रविवार को छुट्टी होती है।

इसकी वजह यह है कि मुस्लिम बस्तियों में जुम्मे के दिन अधिकतर बच्चे नमाज पढ़ने चले जाते हैं। जिससे बच्चों की संख्या बहुत कम रहती है।

मालवीय चौक के इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बीते कुछ माह से देखा जा रहा था कि शुक्रवार को सिर्फ 10 से 20 छात्र आ रहे थे।

जबकि स्कूल में छात्रों की संख्या 700 से अधिक है। बोर्ड के अध्यक्ष ने स्कूल टीचर और सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया कि शुक्रवार को छुट्टी होगी।

भाजपा नेता बोले- वहां भी समय बदला जाए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री मुज्ममिल अली का कहना है कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने आज सिर्फ एक स्कूल पर कार्रवाई करते हुए उसका समय बदला है।

जबकि अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के 4 अन्य स्कूल और काॅलेज है, वहां पर भी सालों से शुक्रवार को छुट्टी की जा रही है। ताज्जुब की बात है कि आज तक क्यों शिक्षा विभाग की नजर इस और नहीं पड़ी।

भाजपा नेता ने बताया कि जब से अंजुमन बोर्ड बना है, तब से मुस्लिम बस्ती में स्थित स्कूल चल रहा है, लेकिन मालवीय चौक के स्कूल में हाल ही में ये फरमान जारी किया है। जिसे बदलने का अधिकार बोर्ड को नहीं है।

यहां पर दूसरे स्कूलों की तरह सप्ताह में छह दिन स्कूल और रविवार को छुट्टी होती है।अगर समय बदलना भी है तो पहले कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा मंत्री को भेजकर सरकार से अनुमति लेनी होती है। लेकिन, यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। अभिभावकों के गुप्र में आदेश जारी कर फरमान लाद दिया गया।

हिंदू त्योहार में भी छुट्टी नहीं भाजपा नेता मुज्ममिल अली ने अंजुमन वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अन्नू अनवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपावली, दशहरा या फिर अन्य हिंदुओं के त्योहार पर जहां अन्य स्कूलों मे 6 से 10 दिन की छुट्टी होती है, तो वहीं अंजुमन इस्लामिया स्कूल में सिर्फ दो दिन की छुट्टी होती है।

यहां पर चार हिंदू टीचर भी हैं, वे भी विरोध नहीं करते हैं। उन्हें नौकरी जाने का डर है।

डिप्टी कलेक्टर बोले-बाकी स्कूलों में जांच होगी मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर आरएस मरावी का कहना है कि शुक्रवार को अंजुमन इस्लामिया स्कूल के नए फरमान की जानकारी लगी थी। इसको लेकर अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि स्कूल को यथावत समय पर ही लगाया जाए।

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि ऐसा कहीं प्रावधान नहीं है कि शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगाया जाए। अंजुमन इस्लामिया के अन्य स्कूलों में भी अगर इसी तरह की स्थिति बनी है, तो जांच करवाई जाएगी, और समय बदला जाएगा।

हिंदू नेता टी-राजा की इंट्री इधर, हिंदू नेता और हैदराबाद के गोशा महल विधानसभा से विधायक टी-राजा सिंह की इस मामले में एंट्री हो गई। टी-राजा का कहना है कि मध्यप्रदेश में शिक्षा को लेकर अलग तरह का खेल खेला जा रहा है। कुछ संस्थाएं हैं जो कि शरिया कानून पारित करने का प्रयत्न करते हुए एक फरमान निकाला है। शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को स्कूल लगेगा, वजह बच्चों को नमाज पढ़ने में परेशानी हो रही है।

यह खबर भी पढ़ें…

अंजुमन इस्लामिया स्कूल का फरमान- शुक्रवार छुट्टी, रविवार स्कूल

अंजुमन इस्लामिया स्कूल की स्थापना को करीब 117 साल हो गए है।

अंजुमन इस्लामिया स्कूल की स्थापना को करीब 117 साल हो गए है।

जबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल ने एक नया आदेश जारी किया। इसमें कहा गया कि नए सत्र 2025-26 से स्कूल शुक्रवार को बंद रहेगा और रविवार को खुलेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments