Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यराजस्तानअंडर-23 गर्ल्स टीम रामभरोसे: RCA; टूर्नामेंट खत्म, ​टिकट नहीं, बेटियां नागपुर...

अंडर-23 गर्ल्स टीम रामभरोसे: RCA; टूर्नामेंट खत्म, ​टिकट नहीं, बेटियां नागपुर में फंसी – Jaipur News



राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में बढ़ते विवादों का साया अब क्रिकेटर्स पर भी पड़ने लगा है। हमारी बेटियां नागपुर में फंस गई हैं। दो दिन हो गए टूर्नामेंट खत्म हुए। अभी तक हमारी अंडर-23 गर्ल्स टीम की वापसी की टिकट आरसीए द्वारा नहीं कराई गई है। इस संबंध मे

.

चेक पर साइन को लेकर विवाद, बहाना… फ्लाइट में टिकट नहीं असल में होटल और एयर टिकट का पेमेंट करना है। इसके लिए बैंक में आरसीए की ओर से ऑथराइज्ड सिग्नेटरी कन्वीनर डीडी कुमावत, सदस्य पिंकेश पोरवाल व आशीष तिवाड़ी में से एक हैं। इस बारे में हमने जब कन्वीनर से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को फ्लाइट में पूरी टिकट नहीं थीं, इसलिए बुधवार को बच्चियों की टिकट करा दी जाएगी और पेमेंट भी हो जाएगा। मैं राजस्थान की बच्चियों को परेशान नहीं होने दूंगा। इससे पहले भी मैंने अपने खर्च पर राजस्थान के खिलाड़ियों को बुलाया है। चार सदस्यों ने मेरे साइन पर स्टॉप पेमेंट के लिए बैंक को लिखा था।’

आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य मोहित यादव का कहना है कि, ‘बैंक में प्रमुख सिग्नेटरी कन्वीनर कुमावत हैं। उन्होंने ही बैंक को चेक क्लियर करने के लिए मना किया है। बॉम्बे से भी जब बॉयज अंडर-23 टीम आनी थी तब भी साइन हो गए थे फिर उन्होंने अपनी जेब से टिकट क्यों कराईं। अब भी पिंकेश और आशीष साइन करने के लिए तैयार हैं लेकिन डीडी कुमावत साइन करके चेक भेजे तो सही।’ ये साफ है कि डीडी कुमावत के साइन और अप्रूवल के बिना बैंक पेमेंट क्लियर नहीं करेगा।

भास्कर के सवाल पर रात 10 बजे मेल; सुबह 11 बजे तक टिकट नहीं हुए तो एडहॉक कमेटी डिसॉल्व होगी

मोहित यादव ने मंगलवार रात 10 बजे एक मेल किया। इसमें लिखा है कि यदि 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक टिकट नहीं हुए तो आरसीए एडहॉक कमेटी को डिसॉल्व करने तक का निर्णय लिया जा सकता है। इस बारे में सीएम, खेलमंत्री और सहकारिता मंत्री को भी शिकायत की जाएगी।

होटल के पेमेंट भी बढ़ना तय इस विवाद से आरसीए को जिस होटल में लड़कियां ठहरी हैं उसको भी अतिरिक्त पेमेंट करना पड़ेगा। जितने दिन ज्यादा टीम होटल में ठहरेगी, उतना ही भार आरसीए पर पड़ेगा। इस बीच दौसा और सीकर जिला क्रिकेट संघ की ओर से प्रस्ताव आया है कि यदि आरसीए बुधवार तक टिकट नहीं कराता तो जिला संघ अपनी ओर से बच्चियों का टिकट कराकर उन्हें वापस बुलाएंगे। 15 लड़कियां और सपोर्ट स्टाफ नागपुर में फंसा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments