आशीष कुमार श्रीवास्तव | रायबरेली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय सूरज अग्निहोत्री का शव उनके कमरे में मिला। वे अपनी मानसिक रूप से बीमार बहन के साथ रहते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सूरज को देखे हुए करीब चार दिन बीत गए थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सुबह जब मकान से दुर्गंध आने लगी, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब जांच की तो शव क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला। सब इंस्पेक्टर चक्रधर पांडेय ने बताया कि सूरज अपनी बहन का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं था। ग्राम प्रधान और पड़ोसियों की मदद से शव को कमरे से निकालकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।