Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुडअक्षय कुमार का बड़ा कदम, SM राजू की मौत के बाद 650...

अक्षय कुमार का बड़ा कदम, SM राजू की मौत के बाद 650 स्टंटमैन का कराया इंश्योरेंस, होगा कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट


Last Updated:

तमिल फिल्म ‘वेट्टुवम’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की मौत हो गई. इस घटना के बाद अक्षय कुमार ने 650 स्टंट प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा कदम उठाया है.

अक्षय कुमार के इस कदम का लोग तारीफ कर रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • अक्षय कुमार ने 650 स्टंटमैन का इंश्योरेंस कराया.
  • इंश्योरेंस में ₹5 से ₹5.5 लाख तक कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट शामिल.
  • एसएम राजू की मौत के बाद अक्षय का सराहनीय कदम.
नई दिल्ली. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दिनों उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जाने-माने स्टंटमैन एसएम राजू की दर्दनाक मौत हो गई. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई स्टंट परफॉर्म सेट पर एक चूक से मौत का शिकार हो चुके हैं. फिल्मों के लिए ये वो खतरों के खिलाड़ी हैं, जो फिल्म को पूरा करने में सबसे बड़ा रोल अदा करते हैं, लेकिन कभी सुर्खियों में नहीं आते. हाल ही में तमिल फिल्म ‘वेट्टवम’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की जान चली गई. ये हादसा एक्टर आर्या और निर्देशक पा. रणजीत की फिल्म के सेट पर हुआ. अब इस दर्दनाम वाक्या के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने बड़ा कदम उठाया है.
अक्षय कुमार न फिल्म इंडस्ट्री के स्टंट कलाकारों की सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल की है. स्टंटमैन एसएम राजू की सेट पर दर्दनाक मौत के बाद अक्षय ने करीब 650 स्टंट प्रोफेशनल्स का हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस कराया है.

अक्षय कुमार का सराहनीय कदम

इस घटना के बाद अक्षय कुमार ने इंडियन स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत 650 से 700 स्टंट आर्टिस्ट्स को कवर किया गया है. गुंजन सक्सेना’, ‘अंतिम’, ‘OMG 2’, और आने वाली फिल्में ‘धड़क 2’ और ‘जिगरा’ में काम कर चुके हैं, वेटरन स्टंट डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, अक्षय सर की बदौलत, अब बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य बीमा के तहत कवर हो गए हैं. इस पॉलिसी में ₹5 से ₹5.5 लाख तक कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट शामिल है, चाहे चोट सेट पर हो या सेट के बाहर लगी हो.

क्यों है यह जरूरी?

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में स्टंट आर्टिस्ट्स जान जोखिम में डालकर काम करते हैं, लेकिन सुरक्षा और इंश्योरेंस जैसी बेसिक सुविधाएं उन्हें अक्सर नहीं मिलतीं. एसएम राजू की मौत ने इस दर्दनाक सच्चाई को सामने ला दिया. अक्षय का यह कदम ना सिर्फ एक जिम्मेदार सितारे के तौर पर सराहनीय है, बल्कि इससे फिल्म इंडस्ट्री में सेफ्टी के नए मानदंड भी स्थापित हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोग अक्की बाबा की तारीफ कर रहे हैं.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments