Sunday, July 20, 2025
Homeखेलअगर इंग्लैंड ने बना डाले इतने रन, तो लॉर्ड्स में भारत का...

अगर इंग्लैंड ने बना डाले इतने रन, तो लॉर्ड्स में भारत का जीतना होगा मुश्किल


भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली है, क्योंकि दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे. अब मैच का परिणाम बाकी दो पारियों पर निर्भर करेगा. पहली पारी में भारत की ओर से दमदार गेंदबाजी हुई थी, अब सवाल है कि टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट इंग्लैंड को कितने रनों पर समेट पाती है. उससे पहले यहां नजर डालिए लॉर्ड्स पर अब तक चेज हुए सबसे बड़े स्कोर पर.

भारत का लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा चेज

लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय टीम द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर 136 रन है. साल 1986 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ यह स्कोर चेज किया था. उस मैच में भारत के लिए दिलीप वेंगसारकर ने 126 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद लॉर्ड्स पर भारत ने 2 टेस्ट मैच और जीते हैं, लेकिन वो दोनों जीत टारगेट को डिफेंड करते वक्त आई थीं. 2014 में ईशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेके थे, वहीं 2021 में विराट कोहली की लीडरशिप में जोश से भरी टीम इंडिया ने अंग्रेजों को धूल चटाई थी.

लॉर्ड्स पर सबसे बड़ा चेज

लॉर्ड्स मैदान पर सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जिसने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ 344 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. इस मैदान पर 300 या उससे ज्यादा रनों का टारगेट चेज करने वाली वेस्टइंडीज अकेली टीम है. उसके बाद इंग्लैंड का नंबर आता है, जिसने 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 282 रनों का टारगेट चेज किया था. वहीं तीसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने WTC 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 282 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था.

  • वेस्टइंडीज – 344 रन बनाम इंग्लैंड (1984)
  • इंग्लैंड – 282 रन बनाम न्यूजीलैंड (2004)
  • दक्षिण अफ्रीका – 282 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025)
  • इंग्लैंड – 279 रन बनाम न्यूजीलैंड (2022)
  • इंग्लैंड – 218 रन बनाम न्यूजीलैंड (1965)

यह भी पढ़ें:

अब यह दिग्गज भी टेस्ट क्रिकेट से लेगा संन्यास? 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन से किया बाहर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments