Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीअचानक घट गई सबसे स्लिम iPhone Air की कीमत, हजारों रुपये का...

अचानक घट गई सबसे स्लिम iPhone Air की कीमत, हजारों रुपये का Price Cut, यहां मिलेगा सबसे सस्ता


Image Source : APPLE
आईफोन एयर

एप्पल के इस साल लॉन्च हुए सबसे स्लिम फोन iPhone Air की कीमत में भारी कटौती की गई है। इसे पिछले दिनों सितंबर में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह एप्पल का अब तक का सबसे स्लिम और हल्का आईफोन है। इसे 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। प्राइसकट के बाद यह हजारों रुपये सस्ते में घर लाया जा सकता है। एप्पल ने इस साल लॉन्च हुए सभी आईफोन को 256GB शुरुआती स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है।

बड़ा प्राइस कट

रिलायंस डिजिटल पर चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल में एप्पल का यह स्लिम आईफोन 1,09,900 रुपये में मिल रहा है। फोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, इसका 512GB वेरिएंट 1,28,900 रुपये में मिलेगा। इसकी कीमत में 11,000 रुपये की कटौती हुई है। इस फोन का सबसे टॉप मॉडल 1,46,900 रुपये में मिल रहा है। फोन की कीमत में 13,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

iPhone Air के फीचर्स

iPhone Air को क्लाउड व्हाइट, लाइट गोल्ड, स्काई ब्लू और स्पेस ब्लैक में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला आईफोन है, जिसकी मोटाई महज 5.6mm है। इस आईफोन में सिरैमिक शील्ड बॉडी का यूज किया गया है, जो इसे मजबूत बनाता है। इसके फीचर्स की बात करें तो यह 6.5 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

इस साल लॉन्च हुए आईफोन 17 प्रो की तरह ही यह लेटेस्ट A19 Pro बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। इस आईफोन में एप्पल इंटेलिजेंस समेत कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। फोन के बैक में 48MP का फ्यूजन मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन में बड़ी बैटरी दी गई है, जिसकी वजह से फोन सिंगल चार्ज में फुल डे चलेगा।

यह भी पढ़ें –

आधार कार्ड का मोबाइल नंबर एक क्लिक में होगा अपडेट, सेंटर के नहीं लगाने होंगे चक्कर, UIDAI ने दी जानकारी





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments