Monday, November 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीअच्छी साउंड क्वालिटी और बैटरी बैकअप वाला प्रीमियम ईयरबड्स, ये चीजें नहीं...

अच्छी साउंड क्वालिटी और बैटरी बैकअप वाला प्रीमियम ईयरबड्स, ये चीजें नहीं आएगी पसंद


Image Source : INDIA TV
एसेंटम ईयरबड्स रिव्यू

Sennheiser ने हाल ही में अपना प्रीमियम ओपन ईयरबड्स Accentum Open लॉन्च किया है। यह ईयरबड्स डेली यूज के लिए एक ऑल-डे कंफर्ड TWS है, जिसमें ANC यानी एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन समेत कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इस ईयरबड्स की कीमत 9,990 रुपये है और यह Samsung, Google और Apple के TWS को कड़ी टक्कर दे सकता है। हमने इस ईयरबड्स को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया और आपके लिए इसका लॉन्ग-टर्म रिव्यू लेकर आए हैं।

Sennheiser ACCENTUM Open : डिजाइन

इस ईयरबड्स के डिजाइन की बात करें तो यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। ईयरबड्स में प्लास्टिक मटीरियल का यूज हुआ है, जिस पर मैटालिक टेक्स्चर देखा जा सकता है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। इसका चार्जिंग केस आसानी से ओपन हो जाता है। आप एक हाथ से भी इसे ओपन कर सकते हैं। साथ ही, इसका साइज भी पॉकेट फ्रेंडली है। इसके दोनों बड्स भी देखने में आपको काफी अच्छे लगेंगे। सबसे अच्छी बात हमें यह लगी की इसे आप अपने कानों में आसानी से फिट कर लेते हैं।

Sennheiser ACCENTUM Open Review

Image Source : INDIA TV

सेन्हाइजर ईयरबड्स रिव्यू

कंपनी ने इसके साथ कई ईयरटिप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने कान की साइज से लगा सकते हैं। कंफर्ट की बात करें तो यह ओपन फिट डिजाइन के साथ आता है, जिसकी वजह से यह कंफर्टेबल है। साथ ही, कानों पर बड्स की वजह से लगने वाले प्रेशर को कम करता है। 

Sennheiser ACCENTUM Open : परफॉर्मेंस

इसके बड्स का वजन महज 38 ग्राम है, जिसकी वजह से कानों में यह भारी नहीं लगेगा। आप लंबे समय तक इसे कानों में लगाकर कॉल ले सकते हैं और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। मैनें इसे 4 से 5 घंटे तक लगातार कानों में लगाकर रखा और यह काफी कंफर्टेबल लगा है।

Sennheiser ACCENTUM Open Review

Image Source : INDIA TV

सेन्हाइजर ईयरबड्स रिव्यू

इसमें टच कंट्रोल फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से आप ईयरबड्स का इस्तेमाल कॉल पिक और डिस्कनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं। इसके टच कंट्रोल्स को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से यह हल्की बारिश और वर्कआउट में भी गीले होने पर खराब नहीं होता है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें कॉल के दौरान और म्यूजिक सुनते हुए क्रिस्ट क्लियर साउंड फील होगा। हालांकि, इसमें बेस काफी कम लगता है, तो पॉप म्यूजिक सुनते हुए आपको फील होगा।

इस ईयरबड्स में हमें एक और चीज अच्छी लगी कि यह लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें एक साथ आप 8 डिवाइस को पेयर कर सकते हैं। इसके चार्जिंग केस में USB Type C दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसके बड्स को चार्ज कर सकते हैं। इस ईयरबड्स को सिंगल चार्ज में आप पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, 10 मिनट चार्ज करके आप 1 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। बैटरी बैकअप के मामले में भी यह ईयरबड्स अच्छा है।

Sennheiser ACCENTUM Open Review

Image Source : INDIA TV

सेन्हाइजर ईयरबड्स रिव्यू

Sennheiser ACCENTUM Open : हमारा फैसला

Sennheiser के इस प्रीमियम ईयरबड्स का डिजाइन आपको अच्छा लगेगा। लाइट वेट होने की वजह से यह आपके कानों में दर्द नहीं कराएगा। साथ ही, इसकी साउंड क्वालिटी और बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है। इसमें आपको बेहतर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है।

इसमें जो चीजें अच्छी नहीं लगी वो ये कि इसके बड्स की साइज थोड़ी बड़ी है, जिसकी वजह से सबके कानों में यह आसानी से फिट नहीं होगा। इसके अलावा बेस म्यूजिक सुनने वालों को यह पसंद नहीं आएगा और कंपनी ने इतने महंगे ईयरबड्स में वायरलेस चार्जिंग नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें –

Google Gemini को टक्कर देगा Siri? Apple टेस्ट कर रहा ChatGPT जैसा नया ऐप





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments