भागलपुर के सुल्तानगंज में पहली सोमवारी पर कांवड़ियों की भारी भीड़ है। अजगैबीनाथ धाम में उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालु स्नान कर कांवड़ में गंगा जल भरकर बैधनाथ धाम रवाना हो रहे हैं।
.
कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गोताखोर, नाविक और SDRF की टीम को तैनात किया है। अब सवा लाख से अधिक कांवड़िए जल लेकर बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो चुके हैं। आज 2 लाख से ज्यादा कांवड़ियों के आने की संभावना है।
श्रद्धालु बोले- भोलेनाथ के प्रति हमारी आस्था है।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में
‘बोल बम, हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। शिव भक्त भगवा रंग के वस्त्र और माथे पर चंदन का तिलक लगाए भक्तिरस में डूबे नजर आए। सुरक्षा के लिए घाटों पर CCTV कैमरे, कंट्रोल रूम और अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।
अजगैबीनाथ मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर कांवड़ियों की काफी भीड़ है। दुकानों पर पूजा सामग्री, फल और प्रसाद खरीदने के लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए स्वयंसेवक भी लगातार सेवा में जुटे हैं।
सोमवार को जल भरना सौभाग्य की बात है
मध्य प्रदेश से पहुंचे उत्तम ने बताया कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। सावन की पहली सोमवारी में हम लोगों ने जल भरा है। ये बहुत ही सौभाग्य की बात है। पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम जाएंगे। वहां पर जल अर्पण करेंगे। भगवान के प्रति आस्था है। मनोकामना है पूर्ण हो जाने के बाद हर साल जाएंगे।