Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यराजस्तानअजमेर में आज यहां 3 से 6 घंटे पावर कट: पालरा,...

अजमेर में आज यहां 3 से 6 घंटे पावर कट: पालरा, काजीपुरा, गुलाबबाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद – Ajmer News


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Ajmer
  • There Will Be A Power Cut Of 3 To 6 Hours In Ajmer Today, Electricity Will Be Off In Palra, Qazipura, Gulabbari And Other Areas

अजमेर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। रविवार को कई क्षेत्रों में 3 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

.

  • D4 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक पालरा रीको रोड नंबर 10, झूतरी का बाड़िया और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D4 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक पालरा जीएसएस के पीछे, कार्तिक धर्मकांटा, जेएम शाह, आइसोलैक्स, श्री भोलेनाथ स्टोन क्रशर, मोढ़ा माता इंफ्रा प्रोजेक्ट, अवतार ब्रिक्स, पलरा बड़वाली, गिरनिया चौराहा और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • मेयो :सुबह 08:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक “बृज विहार कॉलोनी, भेरू मंदिर ,मेयो बॉयज़ कॉलेज,मेयो बॉयज़ स्कूल,गुलाबबाड़ी फाटक,माताजी मंदिर,पुलिस चौकी,राजा साइकिल चोराहा, सी पॉइंट ,मेयो जूनियर गेट और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D1 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक दीप दर्शन कॉलोनी, मुगलों की ढाणी, धोरों का बेड़ा, एकता नगर, इस्लामनगर और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D3 :सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक काजीपुरा, पानी पंप हाउस, एसडीपी फैक्ट्री, लकी चौराहा, भेरू मंदिर, उतरा चौक, चॉकलेट फैक्ट्री, बर्फ फैक्ट्री और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments