स्पीकर वासुदेव देवनानी, प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने किया पौधरोपण।
हरियाली तीज के पावन अवसर पर हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत जिले में वन महोत्सव मनाया और सामूहिक पौधरोपण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम पृथ्वीराज नगर वन उद्यान माकड़वाली में हुआ। इस दौरान ड्रोन से बीज भी डाले गए। इसके अतिरिक्त जिले भर में कई कार्यक्र
.
पृथ्वीराज नगर वन उद्यान माकड़वाली में हुए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़, विधायक अनिता भदेल, कलेक्टर लोकबंधु, एडीएम सिटी गजेन्द्रसिंह राठौड़, डिप्टी मेयर नीरज जैन, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे आदि मौजूद रहे। देवनानी ने कहा कि जीवन के हर शुभ अवसर पर पौधरोपण कर अजमेर को हरा भरा करने का संकल्प ले।
इसी प्रकार एम डी कॉलोनी मदार में विधायक अनिता भदेल, जिला कलेक्टर लोक बंधु, उपायुक्त कीर्ति कुमावत आदि की मौजूदगी में 500 पौधे लगाए गए। इस दौरान पेड़ लगाएंगे, हरियाली को लाएंगे… का संकल्प भी लिया।
बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर पहले ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर करीब सवा नौ लाख पौधे रोपित करने के टारगेट दिए गए। गत 22 जुलाई को भी राजस्थान सरकार के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत अजमेर जिले में एक साथ एक लाख 51 हजार 993 से अधिक पौधे लगाए गए।
फोटोज में देखें कार्यक्रम….

जिला स्तरीय कार्यक्रम में ड्रोन से वासुदेव देवनानी ने बीज भी डाले।

मदार में विधायक अनिता भदेल, जिला कलेक्टर लोक बंधु आदि की मौजूदगी में 500 पौधे लगाए गए।

एमडी कॉलोनी में विधायक अनिता भदेल सहित अन्य ने पेड़ लगाएंगे, हरियाली को लाएंगे… का संकल्प भी लिया।
ये दिए गए थे टारगेट…
- पौधारोपण में विभागवार आवंटित लक्ष्य अनुसार शिक्षा विभाग को दिए गए 2 लाख 50 हजार पौधों के लक्ष्य के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र में 25 हजार पौधे लगाने का टारगेट दिया।
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को 2 लाख 10 हजार, वन विभाग को एक लाख 50 हजार, नगरीय निकायों को एक लाख 55 हजार, अजमेर विकास प्राधिकरण को 40 हजार तथा अन्य विभागों को कुल एक लाख 20 हजार पौधों का लक्ष्य दिया।
- अजमेर नगर निगम द्वारा 55 हजार पौधे, किशनगढ़ नगर परिषद, केकड़ी एवं पुष्कर नगर पालिका द्वारा 20-20 हजार, सरवाड़, पीसांगन, सावर एवं नसीराबाद नगर पालिकाओं द्वारा 10-10 हजार पौधे लगाने है।
- पंचायत समितियों में अजमेर ग्रामीण को 30 हजार, अरांई को 20 हजार, भिनाय को 30 हजार तथा केकड़ी, पीसांगन, सरवाड़, सावर एवं श्रीनगर को 20-20 हजार तथा किशनगढ़-सिलोरा को 30 हजार पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया।
- खनिज विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सिंचाई विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पॉलिटेक्निक कॉलेज, रीको एवं अन्य विभागों को 10-10 हजार पौधों का लक्ष्य सौंपा।
- इसके अतिरिक्त भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 20 हजार पौधे लगाने के साथ प्रदूषण नियंत्रण विभाग किशनगढ़ डंपिंग यार्ड सहित अन्य स्थलों पर पौधारोपण करने व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक मदरसे में पौधारोपण करने का लक्ष्य तय किया।