अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बाईपास पर बीती रात को एक बस में सवार महिला यात्री के प्रसव पीड़ा हो गई। जिस पर बस में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस दल ने महिला यात्री को बस से नीचे उतारा और स्थानीय महिलाओं की मदद से उसका परबतपुरा चौराहे पर ही प्
.
एएसआई शीलू कुमार के अनुसार महिला ग्राम लिमड़ी, जालोदजिला दाहोद निवासी सेजल बेन (26) पत्नी मुकेश गुजरात से एक स्लीपर कोच बस में यात्रा कर रही थी। उसके बस में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिससे बस में हल्ला मच गया।
सुचना मिलने पर वह हैडकांस्टेबल रितेश व कांस्टेबल गजेन्द्र धायल के साथ मोके पर पहुंचे और स्थानीय महिलाओं को एकत्र कर पीड़ित महिला को बस से नीचे उतरवाया और महिलाओं की मदद से चौराहे पर उसका प्रसव करवा दिया। उसने एक शीशु को जन्म दिया। इस बीच पुलिस की सूचना पर एम्बुलेंस भी आ गई। जिसमें महिला व उसके नवजात शीशु को सेटेलाइट अस्पताल आदर्श नगर भिजवाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।

