Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडअजय देवगन का वो सुपरहिट गाना, जिसे करोड़ों दिलों ने रात-दिन गुनगुनाया,...

अजय देवगन का वो सुपरहिट गाना, जिसे करोड़ों दिलों ने रात-दिन गुनगुनाया, मगर कुछ ही जानते हैं पहली लाइन का मतलब


बॉलीवुड

नई दिल्ली: 8 साल पुरानी फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय देवगन का 18 साल छोटी हीरोइन संग गाना सुपरहिट हो गया था, जो असल में एक मशहूर गाने का रीमेक वर्जन है. गाने की पहली पंक्ति ‘मेरे रश्क-ए-क़मर तू ने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया’ में आया ‘रश्क-ए-क़मर’ का मतलब बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन इसे करोड़ों सुनते और गुनगुनाते हैं. दरअसल, आशिक ने यहां ‘रश्क-ए-क़मर’ अपनी प्रेमिका को कहा है, जिसकी खूबसूरती से चांद भी शर्माता है. यानी वह महिला जिसकी खूबसूरती से चांद को भी जलन होती है. मूल गाना नुसरत फतेह आली खान ने गाया है, वहीं फिल्म बादशाहो का गाना उनके बेटे राहत फतेह अली खान ने गाया है. रीमेक वर्जन को अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज पर फिल्माया गया है.

homevideos

अजय देवगन का वो सुपरहिट गाना, जिसे करोड़ों दिलों ने रात-दिन गुनगुनाया



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments