Last Updated:
Ajay Devgn Biggest Flop Film: अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. यह मूवी 1 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी. इस बीच हम आपको अजय देवगन की उस कॉमेडी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ था.
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने अपने करियर में हर जॉनर की फिल्में की हैं. लेकिन उनकी कुछ मूवीज को ऑडियंस ने रिजेक्ट भी किया है. आज हम आपको उनकी एक कॉमेडी फिल्म के बारे में बताते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. उस मूवी का नाम है ‘थैंक गॉड’.

‘थैंक गॉड’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें इंसान के अच्छे-बुरे कर्म और उनके परिणामों को रोचक अंदाज में दिखाया गया. फिल्म की कहानी रियल एस्टेट ब्रोकर अयान कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के इर्द-गिर्द में घूमती है, जो कर्ज में बुरी तरह डूबा हुआ है. (फोटो साभार: IMDb)

अयान की पत्नी रूही (रकुल प्रीत सिंह) एक ईमानदार पुलिस अफसर है, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों और रिश्तों को नजरअंदाज करता है. इस बीच अयान एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है और उसकी आत्मा एक रहस्यमयी दुनिया में पहुंचती है, जहां उसकी मुलाकात चित्रगुप्त (अजय देवगन) से होती है. (फोटो साभार: IMDb)

अजय देवगन ने ‘थैंक गॉड’ फिल्म में सूट-बूट पहने चित्रगुप्त उर्फ सीजी का किरदार निभाया था, जो अयान से पाप और पुण्य का हिसाब करते हैं. चित्रगुप्त, अयान के साथ एक गेम खेलते हैं, जिसे जीतने के बाद उसकी आत्मा वापस शरीर में जा सकती है. (फोटो साभार: IMDb)

इसके बाद फिल्म की कहानी में बड़ा मोड़ आता है. अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. लेकिन दर्शकों की इसकी कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई. क्रिटिक्स से भी मूवी को मिक्स रिव्यूज मिले थे. (फोटो साभार: IMDb)

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की की यह मूवी बिग बजट में बनकर तैयार हुई थी. इसकी मेकिंग पर 70 करोड़ रुपये का खर्चा आया था. लेकिन कमाई तो दूर की बात है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी लागत भी नहीं वसूल कर पाई थी. (फोटो साभार: IMDb)

ट्रेड वेबसाइट सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘थैंक गॉड’ फिल्म ने भारत में 36.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में फिल्म को टोटल कमाई 48.99 करोड़ रुपये रही. फिल्म बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट फ्लॉप है. (फोटो साभार: IMDb)

अजय देवगन की इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह के अलावा महेश बलराज, कंवलजीत सिंह, सीमा पाहवा, प्रतीक दीक्षित और कीकू शारदा जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन इंदर कुमार ने किया था. (फोटो साभार: IMDb)