Monday, December 1, 2025
Homeदेशअनमोल बिश्‍नोई का इंतजार तो 13 राज्‍यों की पुलिस कर रही, पहले...

अनमोल बिश्‍नोई का इंतजार तो 13 राज्‍यों की पुलिस कर रही, पहले किसकी कस्‍टडी में जाएगा गैंगस्‍टर, कहां होगा ठिकाना?


Last Updated:

Anmol Bishnoi Deportation News: भारत सरकार ने उन अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है, जो देश में अपराध कर विदेश भाग जाते हैं. इस कड़ी में कुख्‍यात गैंगस्‍टर अनमोल बिश्‍नोई को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है.

Anmol Bishnoi Deportation News: गैंगस्‍टर अनमोल बिश्‍नोई को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. उसे जेल में बंद लॉरेंस बिश्‍नोई का उत्‍राधिकारी भी माना जाता है.

Anmol Bishnoi Deportation News: भारतीय एजेंसियों को आखिरकार गैंगस्‍टर अनमोल बिश्‍नोई को अमेरिका से देश लाने में सफलता मिल गई है. उसपर दर्जनों मामले दर्ज हैं, जिनमें उससे पूछताछ की जानी है. लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अपराध जगत में ‘छोटा डॉन’ कहा जाता है. वह भारत आने के बाद अब लगातार कई राज्यों की पुलिस कस्टडी में जाने वाला है. गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के सबसे करीबी और उसके क्राइम सिंडिकेट का संभावित उत्तराधिकारी माने जाने वाला अनमोल अब भारतीय एजेंसियों की गिरफ्त में है. यह गिरफ्त उसके लिए कम से कम कई महीनों तक चलने वाली पूछताछ और कस्टडी की शुरुआत भर है.

सबसे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अनमोल बिश्नोई को अपनी कस्टडी में लेगी. NIA ने organisé crime syndicate केस में अनमोल को वांटेड घोषित कर रखा था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. एजेंसी के पास उसके खिलाफ ठोस डिजिटल और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े कई सबूत हैं. माना जा रहा है कि NIA पूछताछ के दौरान अनमोल से लॉरेन्स बिश्नोई के वैश्विक अपराध नेटवर्क, विदेशी फंडिंग चैनलों और वर्चुअल ऑपरेशन मॉड्यूल से जुड़े महत्वपूर्ण इनपुट हासिल करेगी. NIA की पूछताछ पूरी होने के बाद अनमोल बिश्नोई को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच अपने कब्जे में लेगी. क्राइम ब्रांच की RK पुरम यूनिट ने 2023 में दक्षिण दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में एक बिजनेसमैन से करोड़ों की उगाही के लिए हुई फायरिंग की घटना में अनमोल को आरोपी बनाया था. इस केस में अनमोल ने खुद पीड़ित को धमकी भरा कॉल किया था और उसके घर के बाहर अपने शूटरों से फायरिंग करवाई थी. यह मामला दिल्ली में उसकी सक्रियता और सीधे ऑपरेशन चलाने की पुष्टि करता है. क्राइम ब्रांच के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी अनमोल विश्नोई की कस्टडी लेगी. स्पेशल सेल के पास उससे जुड़े कई मॉड्यूल और हथियार सप्लाई नेटवर्क की जानकारी है.

गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई की क्राइम कंपनी

  1. दिल्ली
  2. पंजाब
  3. हरियाणा
  4. राजस्थान
  5. महाराष्ट्र
  6. चंडीगढ़
  7. पश्चिम बंगाल
  8. बिहार
  9. उत्तर प्रदेश
  10. उत्तराखंड
  11. हिमाचल प्रदेश
  12. मध्य प्रदेश
  13. गुजरात
अनमोल का भाई लॉरेंस बिश्‍नोई साबरमती जेल में बंद है.

लॉरेश बिश्नोई का इंटरनेशनल नेटवर्क

  1. कनाडा
  2. अमेरिका
  3. पुर्तगाल
  4. दुबई
  5. अजरबैजान
  6. फिलीपींस
  7. ब्रिटेन

बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड में भी होगी पूछताछ

इसके बाद अनमोल को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच लेकर जाएगी. यह सबसे गंभीर मामलों में से एक है, क्योंकि अनमोल को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चार्जशीट किया गया है. जांच में साबित हुआ कि हत्या की पूरी प्लानिंग अनमोल ने विदेश में बैठकर की थी. शूटर्स की व्यवस्था, हथियारों की सप्लाई और टारगेट फिक्सिंग… सबकुछ अनमोल के निर्देश पर हुआ था. इसी तरह, पंजाब पुलिस भी अनमोल की कस्टडी लेने की तैयारी में है, क्योंकि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी वह आरोपी है. इस केस ने भारत ही नहीं, दुनिया भर में लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को उजागर किया था. पंजाब पुलिस उससे हथियारों की सप्लाई, विदेशी हैंडलर्स और कनाडा स्थित मॉड्यूल पर पूछताछ करेगी. इसके बाद अनमोल को राजस्थान पुलिस की कस्टडी का भी सामना करना है. राजस्थान में उसके खिलाफ करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं और राज्य पुलिस ने उसके सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. कुल मिलाकर भारत के विभिन्न राज्यों में अनमोल पर 20 से अधिक केस दर्ज हैं.

किस जेल में जाएगा अनमोल बिश्नोई

लॉरेन्स बिश्नोई के लिए अनमोल सिर्फ भाई नहीं, बल्कि उसका सबसे भरोसेमंद ऑपरेटर था. गैंग के वैश्विक नेटवर्क में अनमोल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. अब सवाल यह है कि इतनी हाई-वैल्यू गिरफ्तारी के बाद अनमोल को किस जेल में रखा जाएगा? क्या वह अपने बड़े भाई की तरह गुजरात की साबरमती जेल भेजा जाएगा या फिर एशिया की सबसे सुरक्षित जानी जाने वाली तिहाड़ जेल में उसे भेजा जाएगा?

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

अनमोल का इंतजार तो 13 राज्‍यों की पुलिस कर रही, पहले किसकी कस्‍टडी में जाएगा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments