Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुडअनुराधा पौडवाल को लता-आशा ने किया साइडलाइन, अफवाहों पर सिंगर ने तोड़ी...

अनुराधा पौडवाल को लता-आशा ने किया साइडलाइन, अफवाहों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, कही ऐसी बात हर कोई है हैरान


Last Updated:

अनुराधा पौडवाल ने जब म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा तो आशा भोसले और लता मंगेशकर का दबदबा था. दोनों दिग्गज सिंगर्स पर आरोप लगते थे कि वो किसी नए टैलेंट को उभरने का मौका नहीं देते हैं. हाल ही में अनुराधा पौडवाल ने…और पढ़ें

अनुराधा पौडवाल ने लता मंगेशकर से तुलना पर चुप्पी तोड़ी.

हाइलाइट्स

  • अनुराधा पौडवाल ने लता मंगेशकर को अपना गुरु माना.
  • आशा भोसले और लता मंगेशकर के संघर्ष की सराहना की.
  • फिल्म ‘अभिमान’ से अनुराधा पौडवाल के करियर की शुरुआत हुई.
नई दिल्ली. अनुराधा पौडवाल सुरीली आवाज होने के बावजूद इंडस्ट्री में वो पहचान नहीं बना पाईं जिसकी वो हकदार थीं. सिंगर ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था उस वक्त म्यूजिक इंडस्ट्री में लता मंगेशकर और आशा भोसले का दबदबा था. ऐसे में कई बार इन दोनों दिग्गज सिंगर्स पर आरोप लगते थे कि वो किसी नए सिंगर को इंडस्ट्री में आगे नहीं बढ़ने देती थीं. हाल ही में अनुराधा पौडवाल ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आशा भोसले और लता मंगेशकर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए बताया कि संगीत की दुनिया में उनके सफर की शुरुआत कैसे हुई थी.

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अनुराधा पौडवाल ने इस बार खुलकर बात करते हुए सभी विषयों पर अपनी राय रखी. सिंगर से जब पूछा गया कि क्या आशा भोसले और लता मंंगेशकर ने अनके करियर में बाधा उत्पन करने या कभी उनके रास्ते का रोड़ा बनने की कोशिश की? इसका जवाब देते हुए वो कहती हैं कि उन्होंने लता मंगेशकर को हमेशा अपना गुरु माना और वो आज भी उन्हें अपना गुरु मानती हैं. उन्होंने लता मंगेशकर का गाया हुआ गीता सुनकर संगीत का सफर शुरू किया था और उन्होंने उनकी आवाज सुनकर ही संगीत सीखा.

लता मंगेशकर को गुरु मानती हैं अनुराधा पौडवाल

लता मंगेशकर और आशा भोसले के बारे में अनुराधा आगे कहती हैं कि उनका लंबा करियर रहा इसका मतलब ये नहीं कि कोई उनके बारे में कुछ भी कहे. आशा भोसले आज भी इस उम्र में भी रोज रियाज करती हैं. अनुराधा कहती हैं कि आशा की जिंदगी में काफी संघर्ष रहे हैं, लेकिन वो हमेशा से एक फाइटर रही हैं और उनकी आवाज, उनके संगीत में उनके संघर्ष झलकते हैं, वहीं लता मंगेशकर का जीवन भी संघर्ष भरा रहा है, लेकिन वो जिंदगी को लेकर सहमी सी रही हैं और उनकी आवाज में वो सहमापन हमेशा रहा है.

आशा-लता संग तुलना की बातों को बताया बकवास

सिंगर अनुराधा पौडवाल, लता मंगेशकर और आशा भोसले से तुलना पर कहती हैं कि ऐसी बातें सिर्फ इंडिया में ही होती हैं कि किसी ने किसी का करियर खराब कर दिया. बाहर ऐसी बातें नहीं होती हैं. वो कहती हैं कि उनके मन में दोनों बहनों के लिए हमेशा से काफी सम्मान रहा है और आगे भी रहेगा.

ऐसे हुई थी संगीत की दुनिया में अनुराधा पौडवाल की शुरुआत

अनुराधा पौडवाल संगीत की दुनिया में कदम रखने के बारे में आगे कहती हैं, ‘जब एसडी बरमन 1973 में फिल्म अभिमान के लिए म्यूजिक कंपोज कर रहे थे, उन्हें जया बच्चन के एक सीन के लिए श्लोक चाहिए था. उन्होंने मेरे पति अरुण पौडवाल से इस सीन के लिए म्यूजिक अरेंज करने के लिए कहा तो मेरे पति ने मुझसे कहा कि मैं गा कर दे दूं और जब मैंने अपनी आवाज में गाकर भेजा तो एसडी बरमन ने कहा कि उन्हें छोटे से सीन के लिए लता मंगेशकर की जरूरत नहीं हैं. मैंने ही वो गाना गाया और ऐसे मेरे सफर की शुरुआत हुई’.

homeentertainment

अनुराधा पौडवाल को लता-आशा ने किया साइडलाइन, अफवाहों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments