Last Updated:
अनुराधा पौडवाल ने जब म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा तो आशा भोसले और लता मंगेशकर का दबदबा था. दोनों दिग्गज सिंगर्स पर आरोप लगते थे कि वो किसी नए टैलेंट को उभरने का मौका नहीं देते हैं. हाल ही में अनुराधा पौडवाल ने…और पढ़ें
अनुराधा पौडवाल ने लता मंगेशकर से तुलना पर चुप्पी तोड़ी.
हाइलाइट्स
- अनुराधा पौडवाल ने लता मंगेशकर को अपना गुरु माना.
- आशा भोसले और लता मंगेशकर के संघर्ष की सराहना की.
- फिल्म ‘अभिमान’ से अनुराधा पौडवाल के करियर की शुरुआत हुई.
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में अनुराधा पौडवाल ने इस बार खुलकर बात करते हुए सभी विषयों पर अपनी राय रखी. सिंगर से जब पूछा गया कि क्या आशा भोसले और लता मंंगेशकर ने अनके करियर में बाधा उत्पन करने या कभी उनके रास्ते का रोड़ा बनने की कोशिश की? इसका जवाब देते हुए वो कहती हैं कि उन्होंने लता मंगेशकर को हमेशा अपना गुरु माना और वो आज भी उन्हें अपना गुरु मानती हैं. उन्होंने लता मंगेशकर का गाया हुआ गीता सुनकर संगीत का सफर शुरू किया था और उन्होंने उनकी आवाज सुनकर ही संगीत सीखा.
लता मंगेशकर को गुरु मानती हैं अनुराधा पौडवाल
आशा-लता संग तुलना की बातों को बताया बकवास
ऐसे हुई थी संगीत की दुनिया में अनुराधा पौडवाल की शुरुआत
अनुराधा पौडवाल संगीत की दुनिया में कदम रखने के बारे में आगे कहती हैं, ‘जब एसडी बरमन 1973 में फिल्म अभिमान के लिए म्यूजिक कंपोज कर रहे थे, उन्हें जया बच्चन के एक सीन के लिए श्लोक चाहिए था. उन्होंने मेरे पति अरुण पौडवाल से इस सीन के लिए म्यूजिक अरेंज करने के लिए कहा तो मेरे पति ने मुझसे कहा कि मैं गा कर दे दूं और जब मैंने अपनी आवाज में गाकर भेजा तो एसडी बरमन ने कहा कि उन्हें छोटे से सीन के लिए लता मंगेशकर की जरूरत नहीं हैं. मैंने ही वो गाना गाया और ऐसे मेरे सफर की शुरुआत हुई’.