Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशअपहरण के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल: हाईकोर्ट...

अपहरण के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल: हाईकोर्ट ने कहा-अपहृत की हत्या पर प्रथम दृष्टया जिले के पुलिस प्रमुख दोषी होने चाहिए – Prayagraj (Allahabad) News



इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपहरण से जुड़े मामलों में पुलिस की उदासीनता पर चिंता व्यक्त की है। हाईकोर्ट ने कहा कि यदि समय पर पता न लगने के कारण अपहृत व्यक्ति की हत्या हो जाती है, तो प्रथम दृष्टया जिम्मेदारी उस पुलिस प्रमुख पर तय की जानी चाहिए जिसके अधिकार क

.

चार जून को यह मामला सुनते हुए खंडपीठ ने रजिस्ट्रार (अनुपालन) को निर्देशित किया था कि आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, के माध्यम से पुलिस आयुक्त, वाराणसी को प्रेषित किया जाए। नितेश कुमार की याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, – यह पहला मामला नहीं है जब लापता लोगों का पता नहीं चल पाया है। हमने देखा है कि पुलिस खुद को सार्वजनिक शिकायतों को प्राप्त करने और उन पर ध्यान देने से बचने के लिए खुद को बचाती रही है। याची का भाई 31 मार्च 2025 से लापता है। कथित तौर पर उसका अपहरण कर लिया गया है। एफआईआर तीन अप्रैल 2025 को दर्ज की गई है, लेकिन पुलिस उदासीन है। क्योंकि अधिकारियों पर कोई व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है। ऐसी ही उदासीनता का नतीजा यह होता है कि कई बार अपहृत व्यक्ति की हत्या हो जाती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments