Gold Prices in India: सोने के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बड़ी खबर है. बताया जा रहा है कि अप्रैल के बाद दिसंबर में फिर से सोने की कीमतें 1 लाख के लेवल तक पहुंच जाएगी. इस साल अमेरिकी टैरिफ, ऑपरेशन सिंदूर, ईरान-इजरायल वॉर के बीच सोने ने शानदार रिटर्न दिया है. ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स के मुताबिक, भारत में सोने की कीमतें बढ़ने का यह ट्रेंड साल 2025 की दूसरी छमाही में भी जारी रह सकता है. ऐसे में हो सकता है कि साल के अंत तक प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत फिर से 1,00,000 रुपये के लेवल तक पहुंच जाए.
कितनी बढ़ सकती है कीमतें?
ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, देश में सोने की कीमतों में तेजी का रुझान जारी रहने की उम्मीद है, जो आने वाले समय में 96,500 से 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर दूसरी छमाही में 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से 100,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की खबरों के बीच बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में कुछ नरमी आई है. इस वक्त सोना प्रति 10 ग्राम 96,500-98,500 के रेंज में कारोबार कर रहा है. हालांकि, कीमतों में कमी आने से पहले इसकी कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई थी.
सोने पर निवेश कितना सही?
इधर, सोने की कीमतें बढ़ी तो इसकी रिटेल डिमांड कम हुई, आयात में भी कमी आई. मई में 2.5 बिलियन डॉलर का सोने का आयात, जबकि पिछले महीने यह 3.1 बिलियन डॉलर था. हालांकि, साल 2025 में अब तक सोने ने 28 परसेंट तक का शानदार रिटर्न दिया है. ऐसे में सोने पर निवेश एक बेहतर विकल्प हो सकता है. हालांकि, कई बार कीमतें कम होने पर हम निवेश से अपना पैसा निकालने लगते हैं, जो एक्सपर्ट्स के मुताबिक सही नहीं है. इससे लॉन्ग टर्म में नुकसान उठाना पड़ सकता है. पिछले 10 सालों में सोने ने 237.5 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें:
7 जुलाई को फोकस में रहेंगे रेलवे की इस कंपनी के शेयर, 143 करोड़ का मिला है बड़ा ऑर्डर