Monday, July 7, 2025
Homeबिज़नेसअब और आरामदायक होगा हवाई सफर, अडानी ग्रुप ने दिया यात्रियों को...

अब और आरामदायक होगा हवाई सफर, अडानी ग्रुप ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा; जानें क्या है मामला?


Airport Lounge Access: अडानी ग्रुप ने हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है, जिससे आने वाले समय में उनके लिए सफर और भी आसान हो जाएगा. अडानी एयरपोर्ट्स ने अपने इन हाउस प्लेटफॉर्म के जरिए एयरपोर्ट लाउंज में डायरेक्ट एंट्री लेने का ऐलान कर दिया है. यानी कि अब एयरपोर्ट पर लाउंस का एक्सेस पाने के लिए किसी थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

अब नहीं पड़ेगी बिचौलियो की जरूरत 

कंपनी के CEO अरुण बंसल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा है, ”देशभर के यात्री अब दूसरे लाउंज ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप के बाद हमारे प्लेटफॉर्म के जरिए सीधे लाउंज तक पहुंच सकते हैं. इसका मतलब है कि कोई बिचौलिया नहीं- कस्टमर्स को स्मूथ, वर्ल्ड क्लास अनुभव सीधे कराया जाएगा.”

इसका मतलब यह है कि अब आपको लाउंज का इस्तेमाल करने के लिए किसी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, प्रायोरिटी पास या फ्लाइट क्लास या एयरलाइन स्टेटस जैसी चीजों पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा. बता दें कि अडानी ग्रुप मुंबई, लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, गुवाहाटी, जयपुर और तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डों का संचालन करता है. कंपनी वर्तमान में नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी निर्माण कर रही है. 

किस तरह से करें एयरपोर्ट लाउंज की बुकिंग?

एयरपोर्ट लाउंज की बुकिंग के लिए आप BookFHR.com जैसी वेबसाइटों के जरिए बुकिंग कर सकते हैं. आप AdaniOne पोर्टल पर भी जाकर अपने लिए लाउंज की बुकिंग करा सकते हैं. डायरेक्ट एयरपोर्ट जाकर भी लाउंज में जाकर संपर्क कर सकते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड भी लाउंज के फ्री एक्सेस की सुविधा देते हैं.

फ्लाइट लेट हो, तो इन्हीं लाउंज में आप जाकर घंटों बैठकर इंतजार कर सकते हैं. यहां आरामदायक सोफे, चेयर लगे होते हैं, जहां बैठकर आप आराम फरमा सकते हैं. लाउंज में फ्री वाई-फाई और चार्जिंग स्टेशन की भी सुविधा होती है. कुछ लाउंज में शॉवर, फ्री स्नैक्स और मील या बेवरेजेस की भी सुविधा दी जाती है. लाउंज में स्क्रीन भी लगे होते हैं, जिनमें आप अपनी फ्लाइट का स्टेटस, बोर्डिंग टाइम वगैरह चेक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:

ट्रंप ने दी वियतनाम को राहत, लगाया 20 परसेंट का टैरिफ; इससे दोनों देशों को कितना होगा फायदा?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments