Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहार'अब नेताओं का नहीं, बच्चों का चेहरा देखकर करें वोट': दरभंगा...

‘अब नेताओं का नहीं, बच्चों का चेहरा देखकर करें वोट’: दरभंगा के बहेड़ा में प्रशांत किशोर का कार्यक्रम, कहा- देश का पैसा गुजरात जा रहा – Darbhanga News


जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत रविवार को दरभंगा पहुंचे। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ा हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो

.

पीके ने कहा कि बिहार के लोगों ने अब तक नेताओं का चेहरा देखकर वोट दिया है, लेकिन अबकी बार उन्हें अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा- “मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया, नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से राज कर रहा है, लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल तक राजा बना रहा, लेकिन आपने अपने बच्चों का चेहरा देखकर अभी तक वोट नहीं दिया।”

प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लोगों का वोट और देश का पैसा लेकर वे अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जबकि बिहार के युवक उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने को मजबूर हैं।

आमलोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर।

10-12 हजार रुपए का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा

सभा में प्रशांत किशोर ने जनता से कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के हर महिला-पुरुष को 2000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी,15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी, फीस सरकार भरेगी, युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपए का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की “आखिरी दिवाली और छठ” होगी। छठ के बाद 50 लाख प्रवासी युवाओं को बिहार वापस बुलाकर उन्हें यहीं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार लालू, नीतीश या मोदी में से किसी का चेहरा देखकर वोट न करें, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखते हुए वोट करें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments