Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्तानअब रोजाना चलेगी काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन: आज उद्घाटन फेरे पर...

अब रोजाना चलेगी काचीगुडा-भगत की कोठी ट्रेन: आज उद्घाटन फेरे पर होगी रवाना, 20 को काचीगुडा से तो 22 को जोधपुर से नियमित संचालन – Jodhpur News



भारतीय रेलवे ने दक्षिण तथा पश्चिम क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा के बीच प्रतिदिन रेलसेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इससे राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना के 25 से अधिक प्रमुख स्

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, उद्घाटन फेरे के लिए गाड़ी संख्या 07615 काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर) निकलेगी। जो, काचीगुडा से 19 जुलाई को शाम 5:30 बजे रवाना होकर 21 जुलाई को सुबह 11:30 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहुंचेगी।

इसी तरह, गाड़ी संख्या 07616 भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा उद्घाटन स्पेशल फेरे के लिए भगत की कोठी से 21 जुलाई को रात 10:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो 23 जुलाई को दोपहर 3:40 बजे काचीगुडा पहुंचेगी। इन दोनों उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों में कुल 12 डिब्बे, जिनमें 1 सैकण्ड एसी, 1 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी तथा 1-1 गार्ड व पॉवरकार कोच शामिल हैं।

नियमित रेलसेवा का संचालन कब से?

ये ट्रेन उद्घाटन फेरे के बाद में नियमित रूप में चलेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिनमें 2 सैकण्ड एसी, 7 थर्ड एसी, 7 सैकंड स्लीपर, 4 जनरल और दो पॉवरकार कोच होंगे। इनके आगमन व प्रस्थान का समय कुछ इस तरह रहेगा –

गाड़ी संख्या 17605 काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर)

  • 20 जुलाई 2025 से प्रतिदिन रात 11:50 बजे काचीगुडा से प्रस्थान
  • तीसरे दिन रात 8 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 17606 भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा

  • 22 जुलाई 2025 से प्रतिदिन रात 10:30 बजे भगत की कोठी से प्रस्थान
  • तीसरे दिन दोपहर 3:40 बजे काचीगुडा पहुंचेगी

इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव

यात्रा को सुगम व सभी की पहुँच में बनाने के लिए यह ट्रेन निजामाबाद, नांदेड, पूर्ना, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, ईटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सैहोर, मक्सी, उज्जैन (भतेहाबाद-चंद्रावतीगंज मार्ग से), रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments