Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडअमिताभ बच्चन की 'सरकार' इस फिल्म की थी रीमेक, महज 13 करोड़...

अमिताभ बच्चन की ‘सरकार’ इस फिल्म की थी रीमेक, महज 13 करोड़ में बनी फिल्म से मालामाल हो गए थे मेकर्स


मुंबई : बॉलीवुड की पॉलिटिकल-क्राइम ड्रामा फिल्म ‘सरकार’ ने 1 जुलाई 2005 को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. दो दिन पहले इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो चुके हैं, लेकिन इसकी गूंज अब भी सुनाई देती है- चाहे वो ओटीटी पर बार-बार देखे जाने की वजह हो या अमिताभ-अभिषेक की दमदार एक्टिंग.

राम गोपाल वर्मा द्वारा डायरेक्टेड और पराग संघवी के साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे पावरफुल गैंगस्टर ‘सरकार’ का रोल प्ले किया था, जो समाज में अपने तरीके से न्याय करता है. उनके बेटे अभिषेक बच्चन फिल्म में शंकर के रोल में थे, जो पिता की जगह लेने के लिए पूरी ताकत झोंक देता है. फिल्म में अनुपम खेर, सुप्रिया पाठक, रवि काले, तनिषा मुखर्जी और कैटरीना कैफ जैसे सितारे भी बड़े रोल में नजर आए थे.

‘द गॉडफादर’ से थी प्रेरणा?

IMDb के अनुसार, ‘सरकार’ की कहानी हॉलीवुड की मशहूर फिल्म The Godfather (1972) से इंस्पायर मानी जाती है. फ्रांसिस फोर्ड कोपोला द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म माफिया फैमिली ड्रामा का क्लासिक एग्जांपल है. ‘सरकार’ ने उसी टोन को भारतीय राजनीतिक और सामाजिक सांचे में ढाल कर पेश किया और अपने अंदाज में ऑडियंस का दिल जीत लिया.

बजट कम, कमाई अच्छी

Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म का बजट करीब 13 करोड़ रुपये था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 38.07 करोड़ रुपये रहा. इस लिहाज से फिल्म को सेमी-हिट करार दिया गया. उस वक्त के हिसाब से ये आंकड़े काफी बेहतर थे, खासकर जब फिल्म एक ऑफबीट पर आधारित हो.

कहां देखें ‘सरकार’?

यदि आप इस फिल्म को दोबारा देखना चाहते हैं या पहली बार देखना चाहते हैं, तो आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं. साथ ही, यूट्यूब पर भी ये फिल्म मुफ्त में उपलब्ध है.

क्यों आज भी जरूरी है ‘सरकार’ देखना?

‘सरकार’ सिर्फ एक क्राइम ड्रामा नहीं है, बल्कि ये फिल्म सत्ता, नैतिकता और पारिवारिक संबंधों के बीच की राजनीति को बेहद प्रभावशाली तरीके से पेश करती है. बिग बी और जूनियर बच्चन की केमिस्ट्री और सटीक संवाद आज भी इसे एक कल्ट क्लासिक बनाते हैं.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments