राम गोपाल वर्मा द्वारा डायरेक्टेड और पराग संघवी के साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे पावरफुल गैंगस्टर ‘सरकार’ का रोल प्ले किया था, जो समाज में अपने तरीके से न्याय करता है. उनके बेटे अभिषेक बच्चन फिल्म में शंकर के रोल में थे, जो पिता की जगह लेने के लिए पूरी ताकत झोंक देता है. फिल्म में अनुपम खेर, सुप्रिया पाठक, रवि काले, तनिषा मुखर्जी और कैटरीना कैफ जैसे सितारे भी बड़े रोल में नजर आए थे.
‘द गॉडफादर’ से थी प्रेरणा?
बजट कम, कमाई अच्छी
Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म का बजट करीब 13 करोड़ रुपये था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 38.07 करोड़ रुपये रहा. इस लिहाज से फिल्म को सेमी-हिट करार दिया गया. उस वक्त के हिसाब से ये आंकड़े काफी बेहतर थे, खासकर जब फिल्म एक ऑफबीट पर आधारित हो.
कहां देखें ‘सरकार’?
क्यों आज भी जरूरी है ‘सरकार’ देखना?
‘सरकार’ सिर्फ एक क्राइम ड्रामा नहीं है, बल्कि ये फिल्म सत्ता, नैतिकता और पारिवारिक संबंधों के बीच की राजनीति को बेहद प्रभावशाली तरीके से पेश करती है. बिग बी और जूनियर बच्चन की केमिस्ट्री और सटीक संवाद आज भी इसे एक कल्ट क्लासिक बनाते हैं.