Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडअमिताभ बच्चन-शशि कपूर की वो फिल्म, जिसमें थी 16 साल की हीरोइन,...

अमिताभ बच्चन-शशि कपूर की वो फिल्म, जिसमें थी 16 साल की हीरोइन, बिकिनी पहनने से साफ कर दिया था इनकार


Last Updated:

पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा की फिल्म त्रिशूल से बॉलीवुड में कदम रखा था. उस वक्त उनकी उम्र महज 16 साल थी. हाल ही में पूनम ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने गाने की शूटिंग के लिए बिकिनी पहनने से मना कर दिया था.

16 साल की उम्र में मिल गई थी बड़ी फिल्म.

हाइलाइट्स

  • 16 साल की उम्र में मिल गई थी फिल्म.
  • शूटिंग के लिए हीरोइन को पहननी थी बिकिनी.
  • एक्ट्रेस ने डायरेक्टर ने कर दिया था मना.

नई दिल्ली. पूनम ढिल्लों की टॉप हीरोइनों में से एक रही हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘त्रिशूल’ से की थी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार और शशि कपूर जैसे बड़े सितारों ने काम किया था. हाल ही में पूनम ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने फिल्म के गाने गापूची गापूची गम गम की शूटिंग के लिए बिकिनी पहनने से साफ इनकार कर दिया था.

एएनआई के साथ बातचीत में पूनम ढिल्लों ने बताया कि कैसे उन्होंने यश चोपड़ा से बिकिनी पहनने के लिए मना कर दिया था और फिर मेकर्स से स्विमिंग कॉस्ट्यूम की मांग की. उन्होंने कहा, ‘यश चोपड़ा ने कहा कि हम ओबेरॉय होटल के स्विमिंग पूल में एक सीन शूट करने वाले हैं. उन्होंने मेरे लिए कुछ बिकिनी खरीदी और मैंने कहा कि मैं ये नहीं पहनूंगी.’

कुछ ऐसा था डायरेक्टर की पत्नी का रिएक्शन

पूनम ने आगे बताया, ‘बाद में मिसेज यश चोपड़ा ने मुझसे कहा कि ये जिद्दी लड़की, उसने तो सीधे बिकिनी फेंक दी और कहा कि मैं ये नहीं पहनूंगी. मैंने उनसे पूछा कि क्या मैंने कुछ गलत कर दिया? लेकिन उन्होंने कहा कि मैं अपने विचारों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थी.’ इसके बाद भी पूनम ढिल्लों बिकिनी ना पहनने को लेकर अपने फैसले पर अडिग रहीं.’

मां-बेटी की झकझोर देने वाली फिल्म, 144 मिनट की कहानी सीट से हिलने तक का नहीं देगी मौका, हाई-फाई है IMDb रेटिंग

हीरोइन ने की स्विमिंग कॉस्ट्यूम की डिमांड

उन्होंने कहा, ‘मैं बचपन से ही स्विमर रही हूं और स्टेट लेवल तक स्विमिंग कर चुकी हूं. मुझे स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने में कोई परेशानी नहीं थी, इसलिए मैंने कहा कि मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम ही पहनूंगी. मुझे शॉर्ट्स पहनने में भी कोई दिक्कत नहीं थी, क्योंकि मैं स्कूल में जिम्नास्टिक्स करती थी, लेकिन अचानक से इतना छोटा कपड़ा पहनना ठीक नहीं लग रहा था. काफी बातचीत और मना करने के बाद आखिरकार उन्होंने मुझे एक फुल पीस कॉस्ट्यूम दे दिया.’

पूनम ढिल्लों को कैसे मिली थी फिल्म?

पूनम ढिल्लों ने आगे कहा, ‘यश चोपड़ा जी की पत्नी पाम जी अक्सर मुझसे कहती थीं कि तुम छोटी सी लड़की थीं, लेकिन अपने विचारों को लेकर बहुत स्पष्ट थीं. मुझे ये सब याद नहीं है. मैं सोच भी नहीं सकती कि मैंने कुछ फेंका हो और कहा हो कि मैं ये नहीं पहनूंगी.’ बातचीत के दौरान पूनम ढिल्लों ने यह भी बताया कि यश चोपड़ा ने उन्हें चंडीगढ़ में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान देखा था और फिर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए जुट गए थे.

पूनम ढिल्लों की फैमिली थी एक्टिंग के खिलाफ

उन्होंने कहा, ‘यश चोपड़ा जी ने मुझे चंडीगढ़ में देखा था. उन्हें मुझे मनाना पड़ा. उन्होंने कहीं मेरी तस्वीर देखी थी और शायद वो उन्हें पसंद आ गई. उन्होंने मेरे पैरेंट्स के कुछ जानकारों के जरिए मुझसे संपर्क किया और फिल्म का ऑफर दिया, लेकिन मेरे माता-पिता ने साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी फैमिली में कोई फिल्मों में नहीं जाता. मेरी मां को लगा कि हमारी नाक कट गई.’ पूनम बताया कि पैरेंट्स ने उन्हें फिल्मों में काम करने की अनुमति दे दी, जब उन्हें उन पर भरोसा हो गया.

homeentertainment

अमिताभ-शशि की वो फिल्म, जिसमें हीरोइन ने बिकिनी पहनने से कर दिया था इनकार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments