Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशअमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के एसी कोच में निकला सांप, शिकायत की तो सीएंडडब्ल्यू...

अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के एसी कोच में निकला सांप, शिकायत की तो सीएंडडब्ल्यू स्टाफ बोला-सावन है, बाबा दर्शन देने आए हैं – Gwalior News



अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस के एसी कोच में गुरुवार को सांप निकल आया। एम-2 कोच के सीट नंबर 38 में सफर करने वाले यात्री दीपक ने बताया कि उनके सामने वाली सीट पर सांप की मुंडी दिखी थी। उन्होंने सांप को ट्रेन के मथुरा पहुंचने से पहले देखा था। इसकी जानकारी जैस

.

इसके बाद यात्रियों ने सबसे पहले ट्रेन अटेंडेंट को जानकारी दी। साथ ही यात्रियों ने 139 व सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रेलमंत्री से भी शिकायत की। मथुरा में ट्रेन को सीएंडडब्ल्यू स्टाफ ने अटेंडेंट किया। ट्रेन में सफर कर रहे आकाश ने बताया कि मथुरा में रेलवे स्टाफ सांप को खोजने के लिए आया तो इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है।

बाबा दर्शन देने के लिए आए हैं, दर्शन करिये। यह कहकर चले गए। ट्रेन को आगरा के लिए रवाना कर दिया गया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यात्रियों ने फिर शिकायत की तो कंट्रोल के माध्यम से ग्वालियर में ट्रेन को अटेंड किया गया। इस दौरान स्टेशन निदेशक बीके भारद्वाज व स्टेशन प्रबंधक जीएस राठौड़ पहुंच गए।

12 घंटे यात्रियों ने दहशत के बीच किया सफर, रात भर नहीं सोए एम-2 कोच में सफर करने वाले यात्री आकाश, अमित, व रवि का कहना था कि मथुरा से इंदौर तक यात्रा करने में लगभग 12 घंटे लगे। लेकिन सांप के डर की वजह से वह पूरी रात ट्रेन में सो नहीं सकें। वहीं रेलवे में शिकायत करने के बाद यही कहा जाता रहा कि आपका वहम है।

ट्रेन के अंदर चूहे की पूंछ दिखी होगी। महिला यात्री भावना का कहना था कि यह रेलवे की लापरवाही है। यदि किसी यात्री को सांप ने काट लिया होता जो कौन जिम्मेदार होता। बताते चलें कि पहले भी ग्वालियर में कई ट्रेन में सांप निकल चुके हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments