आरोपियों से जब्त हथियार व पैसे।
अमृतसर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंग का पर्दाफाश किया है। एक गैंग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशा और हथियार तस्करी में शामिल था, जबकि दूसरा अंतरराज्यीय ड्रग्स और हवाला से जुड़ा हुआ था।
.
इन दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.15 किलो हेरोइन, 5 पिस्तौल (जिसमें 3 ग्लॉक 9 एमएम और 2 चीनी पिस्तौल हैं), कारतूस और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जांच अभी जारी है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव।
पहला मामला: पाकिस्तान और मलेशिया से जुड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो हाल ही में मलेशिया से लौटे हैं। इनके पास से 5 मॉडर्न पिस्तौल और 1 किलो हेरोइन बरामद हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान और मलेशिया में बैठे अपने हैंडलरों के निर्देश पर पंजाब में हथियार पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे थे।
दूसरा मामला: अंतरराज्यीय हवाला सिंडिकेट
एक अन्य ऑपरेशन में दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से जुड़े हवाला नेटवर्क का खुलासा हुआ है। इस मामले में 6 आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके पास से ₹9.7 लाख की नशे की कमाई और 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। हवाला नेटवर्क के जरिए यह पैसा दुबई भेजा जा रहा था।
कुल बरामदगी:
- हेरोइन: 1.15 किलोग्राम
- हथियार: 5 पिस्तौल (3 ग्लॉक 9 एमएम, 2 चीनी पिस्तौल) और कारतूस
- नकद: ₹9.7 लाख (ड्रग मनी)
मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
डीजीपी पंजाब ने जानकारी दी कि एफआईआर थाना सदर और थाना इस्लामाबाद अमृतसर में दर्ज की गई हैं। पुलिस इन मामलों में आगे की कड़ियों की तलाश कर रही है, जिसमें फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक शामिल हैं। पंजाब पुलिस ने दोहराया है कि वह नशा और हथियार तस्करी के गठजोड़ को तोड़ने और राज्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।