Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमहाराष्ट्रअमृतसर में हवाला नेटवर्क से जुड़े 3 पकड़े: पाकिस्तानी हेंडलर्स से...

अमृतसर में हवाला नेटवर्क से जुड़े 3 पकड़े: पाकिस्तानी हेंडलर्स से जुड़े हैं आरोपी, 10 मॉडर्न हथियार भी बरामद – Amritsar News


अमृतसर में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

अमृतसर में पुलिस ने अवैध हथियार और हवाला नेटवर्क चलाने वाले तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मुंबई के गौतम नगर का रहने वाला है।

.

वह अलग- अलग स्थानों पर किराए पर रहकर हवाला का नेटवर्क चला रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी पाकिस्तान से अवैध हथियारों की आपूर्ति भी करता था। हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन भी करता था।

मॉडर्न हथियार हुए बरामद कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद तौफीक निवासी गौतम नगर, मुंबई, अमरजीत निवासी मांझी मियां और मनवीर सिंह निवासी खालड़ा इसमें शामिल है। आरोपी अवैध हथियारों की आपूर्ति और हवाला से लेनदेन करते थे।

पुलिस को आरोपियों के पास से 10 मॉडर्न हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें PX5 .30 बोर, ग्लोक 9MM, बेरेटा 9MM समेत अन्य हथियार शामिल हैं। साथ ही आरोपियों से 2.5 लाख की हवाला राशि भी जब्त की गई है।

आरोपियों से बरामद हथियार।

सोशल मीडिया से पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में थे। आरोपी पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने के उद्देश्य से अवैध हथियार जुटा रहे थे।

उनका प्रसार कर रहे थे। मामले में अमृतसर के गेट हकीमा थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, नेटवर्क और विदेशी सरगनाओं की पहचान के लिए जांच एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments