प्रदीप को सिर में गोली मारने की घटना स्टोर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
करनाल के हथलाना गांव के प्रदीप (35) की अमेरिका में गोली मारकर मर्डर करने का CCTV फुटेज सामने आया है। एक मिनट 5 सेकेंड की फुटेज में पूरा मामला साफ दिख रहा है। संतरी रंग की टी-शर्ट पहने आरोपी पहले डिपार्टमेंटल स्टोर में आता है। इधर-उधर घूमता है। फिर ते
.
फिर आरोपी खुद की कनपटी पर पिस्टल से गोली मार लेता है। इसके बाद स्टोर में अफरा-तफरी मच गई। यह वारदात 17 अक्तूबर की शाम 5 बजकर 19 मिनट पर अमेरिका के पोर्टलैंड-वाशिंगटन बॉर्डर के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर में हुई। परिवार के मुताबिक गोली मारने वाला युवक भारतीय मूल का है और रिटायर्ड फौजी है। हालांकि अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
प्रदीप 8 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी। परिवार ने सरकार से अपील की है कि प्रदीप के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए ताकि गांव में अंतिम संस्कार किया जा सके। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रदीप का शव 2 नवंबर तक आ सकता है।
प्रदीप की हत्या के बाद खुद को गोली मारता आरोपी।
सिलसिलेवार ढंग से जानिए CCTV में क्या दिख रहा….
- कस्टमर को अटेंड कर रहा प्रदीप: CCTV में यह घटना शाम 5 बजकर 16 मिनट पर होती दिख रही है। फुटेज में दिख रहा है कि प्रदीप स्टोर में एक कस्टमर को अटेंड कर रहा है। उसी दौरान संतरी रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक स्टोर में एंट्री करता है, उसके पीछे नीली टी-शर्ट पहने एक युवक और एक महिला भी आती है।
- हाथ में पिस्टल लेकर काउंटर की ओर बढ़ा: प्रदीप जिस ग्राहक को अटेंड कर रहा होता है, वह स्टोर के अंदर चला जाता है, जबकि संतरी टी-शर्ट वाला युवक अपने साथी के साथ रैक के पास खड़ा होकर कुछ बात करता है। तीन मिनट बाद यानी शाम 5 बजकर 19 मिनट पर वही संतरी टी-शर्ट वाला शख्स हाथ में पिस्टल लेकर काउंटर की ओर बढ़ता है।
- सीधे प्रदीप के सिर में गोली मारी: प्रदीप ड्रॉअर बंद करके मुड़ता है तो वह व्यक्ति सीधे उसे गन पॉइंट पर ले लेता है। अगले ही पल वह प्रदीप के सिर पर गोली दाग देता है। प्रदीप वहीं गिर जाता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है। इसके तुरंत बाद आरोपी खुद को भी गोली मार लेता है।
- पास खड़ा युवक देखता रहा: स्टोर में मौजूद ब्लू टी-शर्ट पहने युवक सबकुछ अपनी आंखों से देखता रहता है। वह पास ही खड़ा होकर ड्रिंक पीता है, फिर काउंटर पर ग्लास रखकर मोबाइल से किसी को कॉल करता है। कुछ सेकेंड बाद स्टोर का मालिक भी मौके पर पहुंचता है और पुलिस को सूचना देता है।

हथलाना गांव में प्रदीप की मौत के बाद विलाप करती महिलाएं।
परिवार को दोस्तों ने दी जानकारी प्रदीप की हत्या की खबर परिवार को अमेरिका में रहने वाले प्रदीप के दोस्तों से मिली। परिवार के अनुसार, 17 अक्तूबर की रात प्रदीप के एक साथी ने फोन कर बताया कि एक रिटायर्ड फौजी स्टोर में आया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। प्रदीप को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। परिवार ने बताया कि फायरिंग की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। अमेरिकी पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में व्यक्तिगत विवाद की बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से जांच जारी है।
डेढ़ साल पहले गया था अमेरिका, कर्ज चुकाने की थी उम्मीद परिवार के मुताबिक, प्रदीप करीब डेढ़ साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था। उसे वहां तक पहुंचने में 8 महीने का वक्त लगा। वह पोर्टलैंड-वाशिंगटन बॉर्डर के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर में नौकरी कर रहा था। उसने कुछ दिन पहले ही परिवार से बात कर बताया था कि उसे स्थायी काम मिल गया है और अब वह धीरे-धीरे घर का 42 लाख रुपए का कर्ज चुका देगा। प्रदीप के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी।

प्रदीप की हत्या के बाद घर पर मौजूद महिलाएं।
गांव के लोग बोले – कर्ज में डूबा परिवार अब पूरी तरह टूट गया हथलाना गांव के ग्रामीण सतपाल पहलवान ने बताया कि प्रदीप के परिवार पर पहले से ही करीब 42 लाख रुपए का कर्ज था। घर की आर्थिक हालत काफी खराब थी। प्रदीप ही परिवार की रीढ़ था। अब उसके जाने के बाद घर पूरी तरह टूट गया है। गांव में हर कोई उसकी ईमानदारी और मेहनत की मिसाल देता है। प्रदीप के परिवार ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए।
पहले भी इसी गांव के युवक की अमेरिका में हुई थी हत्या 3 महीने पहले हथलाना गांव के ही संजीव (32) की कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह एक रेस्टोरेंट में काम करता था और अपने कमरे से खाना लेने के लिए बाहर गया था। तभी किसी ने उसे गोली मार दी। संजीव वर्ष 2016 में 35 लाख रुपए खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। उसकी पीआर (स्थायी नागरिकता) भी हो चुकी थी और वह चार दिन बाद भारत लौटने वाला था। उसकी शादी की बातचीत भी चल रही थी। पुलिस ने उस केस में भी अब तक आरोपी की पहचान नहीं की है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या दोनों मर्डर केस में कुछ संबंध है या नहीं।

