Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशअलीगढ़ में एक्सीडेंट में युवक की मौत: बाइक से जा रहा...

अलीगढ़ में एक्सीडेंट में युवक की मौत: बाइक से जा रहा था, स्कूली बस ने मारी टक्कर, लोगों ने की कार्रवाई की मांग – Iglas News


पंकज कुमार | इगलास7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र के गोंडा थाना अंतर्गत नयावास गांव के पास एक स्कूली बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर गोंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर सरिता सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाया और शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंडा लाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान गुरसेना निवासी 18 वर्षीय करन पुत्र मनवीर सिंह के रूप में हुई है।

अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला

करन अपने बुआ के लड़के को खैर छोड़कर वापस अपने गांव लौट रहा था। नयावास गांव के समीप हाथरस से स्कूल का टूर लेकर नोएडा जा रही एक स्कूली बस ने रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए, जिससे जाम जैसी स्थिति बन गई थी। मृतक करन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments