Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशअलीगढ़ में ट्रेन हादसा करने की साजिश नाकाम: रेलवे ट्रैक पर...

अलीगढ़ में ट्रेन हादसा करने की साजिश नाकाम: रेलवे ट्रैक पर डाला था एलपीजी गैस सिलिंडर, कैफियत एक्सप्रेस के चालक ने रोकी ट्रेन – Aligarh News



रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलिंडर डाल दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिलिंडर को कब्जे में लिया।

अलीगढ़ में शनिवार देर रात सोमना स्टेशन के पास ट्रेन हादसा करने की साजिश नाकाम हो गई। कैफियत एक्सप्रेस के चालक ने रेलवे ट्रैक पर एलपीजी गैस सिलिंडर को पड़ा देखकर ट्रेन को रोक दिया। चालक की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ और पुलिसकर्मियों ने गैस सिलिंडर को हटाकर

.

अचानक रुकी ट्रेन से यात्रियों में मचा हड़कंप

आजमगढ़ से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस 12225 शनिवार देर रात अलीगढ़ के सोमना जंक्शन के पास पहुंची। इसी दौरान अचानक चालक ने रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलिंडर पड़ा हुआ देखा। यह देखकर चालक ने अचानक ट्रेन को रोक दिया और आरपीएफ को सूचना दी। अचानक ट्रेन रुकने और एलपीजी सिलिंडर होने की जानकारी पर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।

सिलिंडर को कब्जे में लेकर ट्रेन को किया रवाना

ट्रेन चालक की सूचना पर आरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। यहां पर पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोल मैन कुलदीप गुप्ता से जानकारी ली। पेट्रोल मैन कुलदीप गुप्ता ने बताया कि वह थर्ड लाइन पर मौजूद थे, उसी दौरान अचानक पुरानी दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस रुक गई। ट्रेन के अचानक रुकने पर पेट्रोल मैन कुलदीप गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो पता चला कि ट्रैक पर एलपीजी सिलिंडर पड़ा हुआ है। उनका कहना था कि उठाकर देखा तो वह खाली था। सिलिंडर को कब्जे में लेकर ट्रेन को रवाना किया गया।

थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा

सीओ आरपीएफ गुलजार सिंह ने बताया कि कैफियत एक्सप्रेस के चालक ने सूचना दी थी कि रेलवे ट्रैक के किनारे कुछ ज्वलनशील पदार्थ पड़ा हुआ है। चालक ने एहतियातन ट्रेन को भी रोका था। जब सिलिंडर को उठाकर देखा गया तो वह खाली थी। तीन किलो का छोटा एलपीजी सिलिंडर था, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। इसके अलावा थाना बन्नादेवी में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

पहले बम और बाद में गैस सिलिंडर ने उड़ाए पुलिस के होश

अलीगढ़ जंक्शन पर शनिवार रात दिल्ली से बिहार जा रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर आरपीएफ और पुलिस अलर्ट हो गई थी। डॉग स्क्वॉड को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सूचना के आधार पर जनरल कोच में सफर कर रहे व्यक्ति की तलाशी भी ली। उसके पास कोई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद मध्यरात्रि में रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलिंडर मिलने से अफरातफरी मच गई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments