Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशअल्प आय वर्ग के 120 लोगों को चाबी सौंपेंगे सीएम: 118...

अल्प आय वर्ग के 120 लोगों को चाबी सौंपेंगे सीएम: 118 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास – Gorakhpur News



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ईडब्ल्यूएस व एलआईजी भवनों के आवंटियों को कब्जा पत्र सौंपेंगे।

देवरिया बाईपास रोड स्थित पॉम पैराडाइज आवासीय योजना के तहत निर्मित एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में जल्द ही लोग शिफ्ट हो सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम अल्प आय वर्ग के इन 120 लोगों को फ्लैट की चाबी व कब्जा पत्र सौंपेंग

.

इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की करीब 118 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे। जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन की निगरानी में गुरुवार को कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कब्जा पत्र प्रदान करने से पहले मुख्यमंत्री फ्लैट का निरीक्षण भी करेंगे।

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे उनमें इंदिरा बाल विहार में शापिंग कांप्लेक्स, रामगढ़ताल रिंग रोड फेज दो पर रिटेनिंग वाल एवं डेकोरेटिव लाइटें, रामगढ़ताल में एक और जेट्टी के साथ ही राप्तीनगर विस्तार आवासीय परियोजना के ऊपर से गुजर रही 132 केवी टावर लाइन की शिफ्टिंग और देवरिया रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने स्मार्ट पार्किंग आदि के निर्माण का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह राप्तीनगर आवासीय परियोजना में रोड का चौड़ीकरण एवं भूमिगत केबल ट्रंच कार्य, सोनबरसा का माडल विलेज के रुप में विकास, रामगढ़ताल के सामने नया सवेरा के पास स्थित वाटर बाडी के इंफ्रास्ट्रक्चर का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

खातों में पहुंची पंजीकरण शुल्क की धनराशि

पाम पैराडाइज आवासी योजना के तहत सस्ते आवास की ई लाटरी में असफल हुए आवेदकों के खातों में प्राधिकरण ने पंजीकरण शुल्क लौटा दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार तक सभी के खातों में धनराशि भेज दी गई है। पंजीकरण शुल्क के तौर पर प्राधिकरण के पास आवेदकों का करीब 47 करोड़ रुपये जमा था।

एलआइजी और ईडब्लूएस के 120 फ्लैटों के लिए कुल 9,333 आवेदकों ने आवेदन किया था। 29 सितंबर को ई लाटरी कराई गई थी जिसमें 9213 आवेदक असफल रहे। आवेदकों को एलआइजी फ्लैटों के लिए 1 लाख 8 हजार एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 54 हजार रुपये पंजीकरण धनराशि के रूप में जमा करने पड़े थे। सीनियर सिटिजन, एससी, एसटी आवेदकों के लिए यह धनराशि आधी रखी गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments