सत्यम पांडे | भदोही (संत रविदास नगर)4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भदोही जनपद में खनन विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। खनन अधिकारी ने अवैध रूप से बालू लदे एक डंपर को जब्त किया है। यह बिहार नंबर (BR24GC8394) का डंपर भदोही के रास्ते होकर प्रयागराज जा रहा था।
खनन विभाग के सघन जांच अभियान के दौरान यह वाहन दुर्गागंज थाना क्षेत्र के सुरियावा मार्ग पर पकड़ा गया। इसे तुरंत ही स्थानीय थाना दुर्गागंज को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन और बालू कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
खनन निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि वाहन सोमवार को दुर्गागंज तिराहे से पकड़ा गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध अनुमति के खनन, परिवहन या बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
खनन अधिकारी की तत्परता से यह सफलता मिली है। इससे क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है। विभाग की इस कार्रवाई से साफ संकेत मिला है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
खनन विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे अवैध खनन की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। इससे इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सकेगी। फिलहाल जब्त वाहन के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।