Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशअस्पताल के सामने अतिक्रमण हटाया, मरीजों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर

अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटाया, मरीजों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर


Last Updated:

Hanumangarh News Hindi : हनुमानगढ़ जिले के नोहर में नगर पालिका ने उप जिला चिकित्सालय के सामने किए गए अतिक्रमणों पर बड़ी कार्रवाई की. नोटिस के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर पालिका ने पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जे हटवाए. प्रशासन का कहना है कि दोबारा अतिक्रमण रोकने के लिए यहां पाथवे और पौधारोपण किया जाएगा.

अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटाया, मरीजों की सुविधा और सुरक्षा पर जोरनोहर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई
हनुमानगढ़ः हनुमानगढ़ जिले की नोहर नगर पालिका ने सोमवार को उप जिला चिकित्सालय के सामने किए गए अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई की. पालिका ने लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पीला पंजा चलाया और कब्जे हटाए. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसंत सैनी ने जानकारी दी कि अस्पताल के सामने सड़क किनारे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. इस कारण एंबुलेंस और अन्य वाहनों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही थी। मरीजों और उनके परिजनों को आए दिन जाम और रास्ते की दिक्कत का सामना करना पड़ता था.

पालिका ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिन पूर्व नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. हालांकि, जिन लोगों ने इस नोटिस का पालन नहीं किया, उनके अतिक्रमण को आज पुलिस जाब्ता की मौजूदगी में हटाया गया. कार्रवाई के दौरान पालिका कर्मचारियों ने सड़क किनारे बने अस्थाई ढांचे, शेड और अन्य अतिक्रमणों को मशीनों से ध्वस्त कर दिया.

अस्पताल के पास अतिक्रमण पर सख्ती
अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नगर पालिका का मकसद लोगों को असुविधा पहुंचाना नहीं है बल्कि सार्वजनिक स्थानों को मुक्त कराना है. उन्होंने कहा कि यह कदम आमजन की सुविधा और मरीजों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है. अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पालिका की इस कार्रवाई के बाद आसपास के इलाकों में भी संदेश गया है कि अब नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. कई स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से अस्पताल के सामने यातायात में समस्या हो रही थी, अब लोगों को राहत मिलेगी.

पाथवे-पौधारोपण से शहर होगा स्वच्छ
अधिशासी अधिकारी बसंत सैनी ने बताया कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहां अब पाथवे बनाए जाएंगे. साथ ही पौधारोपण कर इन जगहों को हरित क्षेत्र में बदला जाएगा ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करने की हिम्मत न कर सके. पालिका का यह कदम शहर की सुंदरता और स्वच्छता को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होगा. नगर पालिका प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे स्वयं अपने स्तर पर अतिक्रमण न करें और शहर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने में प्रशासन का सहयोग करें.

authorimg

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

homerajasthan

अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटाया, मरीजों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments