अहमदाबाद जिले के बगोदरा गांव में शनिवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति, पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान विपुल वाघेला (32), उनकी पत्नी सोनल (26), बेटी करीना उर्फ सिमरन (11), बेटा मयूर (8) और बेटी प्रिंसी (5) के रूप में हुई है। ऑटो चलाते थे विपुल वाघेला
बगोदरा बस स्टेशन के पास किराए के मकान में रहने वाले परिवार के मुखिया विपुल वाघेला ऑटो चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे। प्राथमिक जांच में घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके चलते अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, सुसाइड का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। पांचों ने रात में जहर खा लिया
शनिवार की रात पांचों सदस्यों ने रात में जहर खा लिया था, जिससे सभी की मौत हो गई। सुबह घर से किसी सदस्य के बाहर न आने पर पड़ोसियों को शक हुआ। जांच करने पर सभी की मौत का पता चला। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सिविल अस्पताल भेजे गए शव
मकान मालिक वधाभाई अमराभाई बोलिया ने बताया- परिवार एक महीने से मेरे यहां रह रहा था। हमने ही सुबह पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही अहमदाबाद ग्रामीण एसपी, धंधुका डिवीजन के एएसपी, एलसीबी पीआई, एसओजी पीआई और एफएसएल अधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक काफिला भी घटनास्थल पर पहुंचा। पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया है। ये खबर भी पढ़ें… पंजाब में कार में मिलीं एक परिवार की 3 लाशें:इनमें माता-पिता और 15 साल का बेटा पंजाब के राजपुरा के अंतर्गत आते बनूड़-तेपला रोड पर गांव चंगेरा के पास रविवार को खेतों में खड़ी फार्च्युनर गाड़ी में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिले हैं। तीनों के गोली लगी थी। खेत में ट्यूबवेल लगाने के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने जब गाड़ी की देखी तो उसमें तीनों शव नजर आए। पूरी खबर पढ़ें…
Source link