अहमदाबाद50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिनमें से 39 नशे की हालत में पाए गए।
अहमदाबाद जिले के साणंद स्थित ग्लेड गोल्फ रिसॉर्ट में रविवार देर रात एक हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 युवक और 26 युवतियों को नशे की हालत में पकड़ा। देर रात ही सभी को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।
इसके बाद सुबह करीब 3 बजे सभी को साणंद थाने लाया गया। साणंद पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी शहर के नामी बिल्डर प्रतीक सांघी के बर्थडे पार्टी के मौके पर रखी गई थी।

साणंद तालकुा के कई पुलिस थानों की टीम ने रात 12 बजे रिसॉर्ट पर छापेमारी की।
50 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था साणंद पुलिस ने बताया कि हमें रविवार रात को रेड रिसॉर्ट में हो रही एक शराब पार्टी के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस ने जब रिसॉर्ट में छापा मारा तो वहां करीब 100 लोग मौजूद थे। इनमें से करीब 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। रात में ही मेडिकल टेस्ट कराया गया तो इनमें से 13 युवक और 26 युवतियां नशे में पाए गए। नशे में पकड़े गए ये सभी लोग बिल्डर प्रतीक सांघी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे।
पुलिस का अभियान देर रात तक जारी रहा साणंद के डीएसपी नीलम गोस्वामी ने बताया कि देर रात को ही सभी लोगों को 4 पुलिस बसों और एक कार में मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। बड़ी संख्या में नशे में धुत लोगों के पकड़े जाने के चलते पुलिस का अभियान देर रात से सुबह तक जारी रहा। सूचना मिलते ही कई युवक-युवितयों के परिवार वाले भी थाने पहुंच गए थे।

रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी प्रतीक सांघी।
5 सीलबंद शराब की बोतलें भी जब्त डीएसपी नीलम गोस्वामी ने आगे बताया कि छापेमारी में साणंद थाना पुलिस, असलाली, चांगोदर, बोपल पुलिस की टीमें शामिल थीं। पार्टी वाली जगह से 5 सीलबंद शराब की बोतलें भी जब्त की गई हैं। मेडिकल टेस्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रतीक सांघी एक रियल एस्टेट और फ्रोजन फूड कंपनी भी चलाते हैं डीएसपी नीलम गोस्वामी ने आगे कहा कि यह शराब पार्टी रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी प्रतीक सांघी ने ही रखी थी। उन्होंने ही अपने दोस्तों को इसके लिए इनवाइट किया था। पार्टी में प्रतीक सांघी की पत्नी भी नशे में धुत में पाई गईं हैं। प्रतीक सांघी रियल एस्टेट के कारोबार में हैं।
वह हिंदुस्तान एग्रो एंड ट्यूबर फ़ूड नामक कंपनी में भी पार्टनर हैं। हिंदुस्तान एग्रो कंपनी में उनकी बराबर की हिस्सेदारी है। इसके अलावा प्रतीक सांघी ट्यूबर फ्रोजन फूड कंपनी में भी पार्टनर हैं। ट्यूबर फ़ूड नाम कंपनी अहमदाबाद के कलोल में स्थित है। यह कंपनी फ्रोजन फ़ूड बनाती है।
पुलिस कार्रवाई की अन्य तीन तस्वीरें…

रात में ही सभी को मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था।

मेडिकल टेस्ट के बाद सुबह करीब 3 बजे सभी को साणंद पुलिस थाने लाया गया।

साणंद पुलिस थाने में मौजूद आरोपी।
———————————
ये खबरें भी पढ़ें…
हरियाणा में जुए के हाइटेक अड्डे की कहानी:वॉट्सऐप पर कस्टमर बनाते, लोकेशन भेज बुलाते, शराब पार्टी का इंतजाम,

हरियाणा के करनाल में पकड़े गए जुए के अड्डे को चलाने वाला घरौंडा का रिंकू अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस जैसे-जैसे उसकी कुंडली खंगाल रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहला तो यह कि रिंकू कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…
हरियाणा के बैंक मैनेजर ने राजस्थान में की हत्या:शराब पार्टी कर रहा था, कत्ल के बाद एक्सीडेंट दिखाने को घसीटा

हरियाणा में एक्सिस बैंक के सेल्स मैनेजर ने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में एक युवक पीट-पीटकर हत्या कर दी। उस वक्त मैनेजर अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पार्टी कर रहा था। उसे शक हुआ कि युवक उनकी रेकी कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें…