अहमदाबाद12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अहमदाबाद शहर के नवरंगपुरा स्थित सोम ललित स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने गुरुवार को स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है।
सहेली से हाथ छुड़ाकर चौथी फ्लोर से छलांग लगाई छात्रा सेकेंड रिसेस के दौरान क्लास से बाहर निकली थी, जिसे उसकी तीन सहेलियों ने रोकने की कोशिश की। एक सहेली ने उसका हाथ भी पकड़ रखा था। लेकिन छात्रा उससे हाथ छुड़ाकर बालकनी से कूद गई। उसे गंभीर हालत में तुरंत पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
सूचना मिलते ही छात्रा के पैरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए थे। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पता नहीं, बेटी ने ऐसा क्यो किया: पिता वहीं, लड़की के पिता ने कहा- मेरी बेटी हमेशा की तरह आज भी स्कूल गई थी। सबकुछ रुटिन जैसा ही था। मुझे स्कूल से ही 12:45 पर सूचना मिली। तो तुरंत अस्पताल पहुंचा। यहां मालूम हुआ कि उसकी हालत गंभीर है। उसके होश मे आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज और सारी जानकारी पुलिस को देंगे: स्कूल स्कूल प्रशासक प्रग्नेश शास्त्री ने कहा कि इस बच्ची ने ऊपर से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है। बच्ची के माता-पिता को भी सब पता है। हम सीसीटीवी फुटेज और सारी जानकारी पुलिस को देंगे।
————————————-
ये खबरे भी पढ़ें…
हरियाणा में पुलिसकर्मी के बेटे ने फंदा लगाया:सुसाइड नोट में लिखा- लव यू पापा, टेंशन मत लेना, बाय-बाय;

हरियाणा के करनाल में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दिनभर घर में अकेला था, स्कूल और ट्यूशन दोनों नहीं गया। मां कॉलेज में ड्यूटी पर थीं, जबकि पिता गुरुग्राम में ड्यूटी पर थे, वो हरियाणा पुलिस के कर्मचारी हैं। पूरी खबर पढ़ें…
सरकारी-हॉस्टल के कमरे में 9वीं की छात्रा ने किया सुसाइड:स्कूल से लंच करने आई थी, 2 चुन्नी बांधकर फंदा बनाया

स्कूल से लंच करने हॉस्टल गई 9वीं क्लास की छात्रा ने चुन्नी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। वह काफी देर तक स्कूल नहीं लौटी तो उसकी क्लासमेट उसे बुलाने रूम में गई। घुसते ही उसे पंखे से लटका देखा तो बालिका के होश उड़ गए। उसने हॉस्टल और स्कूल प्रशासन को सूचना दी। पूरी खबर पढ़ें…