Monday, July 7, 2025
Homeदेशआइए मिलकर नया बिहार बनाएं...मनीष कश्यप ने जन सुराज ज्वाइन करने का...

आइए मिलकर नया बिहार बनाएं…मनीष कश्यप ने जन सुराज ज्वाइन करने का किया ऐलान


Last Updated:

Manish Kashyap News: बिहार की सियासत में यूट्यूबर मनीष कश्यप का नया अवतार चर्चा में है. कभी बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले मनीष अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में सवा…और पढ़ें

प्रशांत किशोर से मुलाकात कर मनीष कश्यप ने संविधान की प्रति दी.

हाइलाइट्स

  • मनीष कश्यप की नई पारी का ऐलान, बीजेपी छोड़कर 7 जुलाई को जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे.
  • चनपटिया से चुनाव की लड़ने की तैयारी, मनीष विधानसभा चुनाव में जन सुराज के हो सकते हैं प्रत्याशी.
  • जन सुराज बिहार में तीसरा विकल्प, मनीष कश्यप की एंट्री से तीसरे मोर्चे को मिल सकती है ताकत.
पटना. यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप ने कभी बीजेपी के साथ कदम मिलाए थे, लेकिन अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं. 7 जुलाई 2025 को उनकी औपचारिक एंट्री जन सुराज पार्टी में होगी. जाहिर है बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नए सियासी समीकरण बना रहे हैं. जन सुराज में शामिल होने की पुष्टि सोशल मीडिया के माध्यम से की. पीके से मुलाकात के दौरान उन्होंने संविधान की प्रति भेंट की और कहा, मैं नया बिहार बनाने का भागीदार बन रहा हूं. बता दें कि मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल ‘सच तक’ के जरिए 8.75 मिलियन फॉलोअर्स के साथ बिहार में लोकप्रिय हैं. अब संभावना जताई जा रही है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में चनपटिया सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

प्रशांत किशोर से मिलने के बाद मनीष कश्यप ने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए एक पोस्ट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा, जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट की. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे और इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर जी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

मनीष कश्यप ने खुद किया ऐलान

उन्होंने आगे लिखा, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है. अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं. इस ऐतिहासिक दिन पर आप सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार – बापू सभागार में सादर आमंत्रित करता हूं. आइए, मिलकर जनसुराज के साथ नया बिहार बनाएं.

बीजेपी से नाराज होकर छोड़ी पार्टी

मनीष कश्यप ने वर्ष 2024 में बीजेपी जॉइन की थी, लेकिन पटना के पीएमसीएच में कथित हमले के बाद पार्टी से समर्थन न मिलने पर उन्होंने जून 2025 में इस्तीफा दे दिया. फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा था, बीजेपी में रहकर मैं जनता की आवाज नहीं उठा सका. अब जन सुराज के साथ उनकी नई पारी बिहार में एनडीए और महागठबंधन के खिलाफ तीसरे विकल्प को मजबूत करने की कोशिश मानी जा रही है. राजनीति के जानकारों मानना है कि मनीष की युवाओं में लोकप्रियता और उनकी बेबाक छवि जन सुराज को फायदा पहुंचा सकती है.

बिहार की सियासत में नया उलटफेर

बताया जा रहा है कि वह चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि, चनपटिया में बीजेपी का मजबूत आधार उनके लिए चुनौती है. बहरहाल, मनीष का यह कदम बिहार की सियासत में नया उलटफेर ला सकता है. मनीष की यह सियासी पारी बिहार की जातिगत आधारित राजनीति में नया रंग ला सकती है.ऐसे में सवाल यह कि क्या मनीष का यह कदम बिहार की राजनीति में तीसरे मोर्चे को ताकत देगा? राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि मनीष की युवा अपील और बेबाक छवि जन सुराज को ग्रामीण और शहरी युवाओं में लोकप्रियता दिला सकती है.

homebihar

आइए मिलकर नया बिहार बनाएं…मनीष कश्यप ने जन सुराज ज्वाइन करने का किया ऐलान



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments