Tuesday, December 2, 2025
Homeबॉलीवुडआखिर कौन है 15 साल का वो सिंगर, जिसके मुरीद हुए सलमान...

आखिर कौन है 15 साल का वो सिंगर, जिसके मुरीद हुए सलमान खान, गाने में दर्द को खूबसूरती से किया बयां


सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म द बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वह फिल्मों के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी लोगों का दिल जीतते रहते हैं. इस हफ्ते वह बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार पर भी नजर नहीं आए. क्योंकि वह ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख में बिजी चल रह ेहैं.

इस बीच उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया है. ये पोस्ट किसी फिल्म, इवेंट या प्रमोशन से नहीं, बल्कि एक 15 साल के टीनएज सिंगर को लेकर है.

किस सिंगर की तारीफ की
सलमान ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें जोनस कोनर नाम का एक युवा सिंगर गिटार बजाते हुए नजर आ रहा है. इस तस्वीर से ज्यादा ध्यान सलमान के कैप्शन ने खींचा.

सलमान खान हुए मुरीद

सलमान ने कैप्शन में लिखा, “मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से बयां करते नहीं देखा. भगवान तुम्हारा भला करे, जोनस कोनर. बार-बार सुन रहा हूं, ‘फादर इन ए बाइबल’, ‘पीस विथ पेन’, ‘ओह अप्पालाचिया.’”

जोनस कोनर के गाने
बता दें कि ‘फादर इन ए बाइबल’, ‘पीस विथ पेन’, और ‘ओह अप्पालाचिया’ जोनस कोनर के गाने हैं, जिनमें उन्होंने अपने दर्द और भावनाओं को गहराई से व्यक्त किया है.

ये अपील भी की
सलमान ने पोस्ट में अपने फॉलोअर्स और बाकी लोगों से अपील भी की. उन्होंने कहा, “अगर ऐसे बच्चों को न सपोर्ट किया तो फिर क्या किया? भाइयों और बहनों! ये गाने अंग्रेजी में हैं, लेकिन हमारे यहां भी ऐसे ही टैलेंटेड बच्चे हैं. उन्हें प्रोत्साहित करो, उनका शोषण मत करो.”

फिल्म के बारे में
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख में जारी है. इस फिल्म की कहानी साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित है. इस झड़प में भारत के 20 सिपाही शहीद हो गए थे, वहीं चीन का भी नुकसान हुआ था.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments