Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशआगरा में हुआ 121 नर्मदेश्वर शिवलिंगों का अभिषेक: द्वादश तीर्थों के...

आगरा में हुआ 121 नर्मदेश्वर शिवलिंगों का अभिषेक: द्वादश तीर्थों के जल का किया गया प्रयोग, अग्रसेन भवन में हुआ आयोजन – Agra News


आगरा में सावन के पहले सोमवार को लोहमंडी स्थित अग्रसेन भवन में श्री गिरिराज जी सेवा मंडल द्वारा द्वितीय महा रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया। सावन के पहले सोमवार पर हुए इस अनुष्ठान में भक्ति, अनुशासन और सेवा का समन्वय देखने को मिला। अनुष्ठान में

.

सावन के पहले सोमवार को लोहमंडी स्थित अग्रसेन भवन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ रुद्राभिषेक

5 घंटे चला पूजन, श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक अनुष्ठान का नेतृत्व आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री ने किया। सुबह से शुरू हुआ पूजन करीब 5 घंटे तक चला। जिसमें श्रद्धालुओं ने जल, दूध, घी, शहद, गंगाजल, नारियल पानी और विभिन्न तीर्थ जलों से भगवान शिव का अभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

भक्तों द्वारा 121 श्री नर्मदेश्वर शिवलिंगों का विधिवत रुद्राभिषेक किया गया

भक्तों द्वारा 121 श्री नर्मदेश्वर शिवलिंगों का विधिवत रुद्राभिषेक किया गया

आयोजन स्थल पर फलाहार और पूजन सामग्री की व्यवस्था संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य सनातन परंपरा का प्रचार-प्रसार है। अध्यक्ष अजय सिंघल ने श्रद्धालुओं को शिवकृपा प्राप्त करने का अवसर देने पर संतोष व्यक्त किया। मयंक अग्रवाल ने पूजन सामग्री की समुचित व्यवस्था की जानकारी दी, वहीं विजय अग्रवाल ने सभी के लिए फलाहार प्रसादी की व्यवस्था सुनिश्चित की। कार्यक्रम में महंत कपिल नागर, नीरज अग्रवाल, आशीष गोयल, नरेंद्र गर्ग, सुनील सिंघल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments