आजमगढ़ में ब्लॉक प्रमुख सहित आठ लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।
आजमगढ़ जिले के पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू और उनके साथियों पर दो युवकों को अपने घर बुलाकर गंभीर रूप से पीटने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव से मुलाकात कर अपनी घ
.
यह है मामला
आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र के मुड़ेहरी गांव निवासी विवेकानंद के पिता रविन्द्र यादव ने थाना मेहनाजपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बेटा विवेकानन्द यादव, जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, को ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू सिंह कई दिनों से मिलने के लिए बुला रहे थे। 20 अगस्त की रात, जब विवेकानन्द वाराणसी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह ने अपने साथ विकास यादव को भी लाने के लिए कहा। दोनों युवक रात करीब साढ़े दस बजे जब अनुराग सिंह के घर पहुंचे, तो गेट बंद कर घर के अंदर जमकर पिटाई की गई इसके साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि अनुराग सिंह और उनके सहयोगियों अनुराग उर्फ सोनू सिंह, विवेक सिंह उर्फ सोनू, प्रिंस यादव, विक्रान्त सिंह, अजय सिंह, लक्की यादव और घनश्याम यादव ने युवकों को लात-घूसे और डंडों से लगभग दो घंटे तक पीटा और पानी की टंकी में डालकर प्रताड़ित किया। किसी तरह पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
आठ आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि ब्लॉक प्रमुख की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबरदस्ती मेरा गेट खुलवाते हैं और मेरे चालक के साथ मारपीट करते हैं। उन्हें भी चोट आई है। इसके बाद यह लोग मेरे रूम की तरफ आते हैं वहां कुछ लोग इन्हें पकड़ कर बैठा लिए और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

