Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशआजमगढ़ में 16 घंटे में दो लूट: लुटेरों की गिरफ्तारी के...

आजमगढ़ में 16 घंटे में दो लूट: लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन जांच में जुटी पुलिस – Azamgarh News


आजमगढ़ जिले में 16 घंटे में दो थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इसके साथ सर्विलेंस सेल और सीसीटीवी कैमरे की भी मॉनिटरिंग की जा रही है जिस घटना में शामिल आरोपियो

.

आजमगढ़ के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन।

फूलपुर थाना क्षेत्र में हुई पहली घटना

आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के मुडियार में पोस्ट ऑफिस से ड्यूटी करके घर जा रहे पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव के साथ अपाचे सवार तीन बदमाशों ने सरकारी डॉक्यूमेंट और पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। सोमवार शाम को आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव साइकिल से मुडियार पोस्ट ऑफिस से अपने घर डुबकी जा रहे थे।

इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दोनों सरकारी मोबाइल फोन, डिवाइस मशीन, सात से आठ हजार नकद रुपये और सारे सरकारी डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही बाइक सवार बदमाशों ने लूट के समय पोस्टमास्टर के विरोध करने पर तीन-चार थप्पड़ भी मारे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित पोस्ट मास्टर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फूलपुर थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि देर रात तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।

देवगांव कोतवाली क्षेत्र में हुई दूसरी घटना

आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। भारत फाइनेंस कंपनी के दो रिकवरी एजेंटों से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 38 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और एक टैबलेट छीन लिया।पीड़ित एजेंटों में मिर्जापुर के शुभम कुमार कौशल और आजमगढ़ के अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। दोनों दोपहर 2 बजे जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र से समूह का पैसा वसूल कर देवगांव की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान पल्सर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पैडहा प्राइमरी स्कूल के सामने उनकी बाइक रोक ली।बदमाशों ने एजेंटों की बाइक को धक्का मारकर गिराने का प्रयास किया। एक बदमाश ने एजेंटों के पीठ पर रखे बैग को छीन लिया।

साथ ही उनके मोबाइल और बाइक की चाबी भी ले ली। इसके बाद बदमाश देवगांव की तरफ फरार हो गए। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिले के एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे का निर्देश दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments