Live now
Last Updated:
IMD Weather Today LIVE: मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर से डराने वाला अलर्ट जारी किया गया है. IMD उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है.
जम्मू से लेकर पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. (फोटो: पीटीआई)
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा में अगले 7 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आज 27 अगस्त और फिर 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 29 से 31 अगस्त तक बारिश होगी, जबकि उत्तर प्रदेश में 1 और 2 सितंबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
दक्षिण से पूरब तक हालात खराब
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और आंतरिक कर्नाटक में 27 से 29 अगस्त तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला अभी जारी है. अरुणाचल प्रदेश में 28-30 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट
पंजाब में नदियां उफान पर, बाढ़ का संकट गहराया
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कपूरथला जिले में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है. जबकि फिरोजपुर में लोगों ने विशेष रूप से नदी क्षेत्रों के किनारे बसे गांवों को खाली करना शुरू कर दिया है. पौंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने तथा भारी बारिश होने के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियों समेत बरसाती नदी-नालों का जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लगातार बारिश और उफनती ब्यास नदी के कारण बड़े पैमाने पर कृषि भूमि जलमग्न, फिरोजपुर जिले में बारिश के कारण हरिके से हुसैनीवाला तक जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका पैदा हो गई.
राजस्थान में मध्यम से भारी स्तर की बारिश का पूर्वानुमान
आंध्र प्रदेश में 30 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 30 अगस्त तक गरज चमक के साथ भारी बारिश काअनुमान जताया, क्योंकि ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
August 28, 2025 05:49 IST
IMD Weather LIVE: इंडियन एयरफोर्स अलर्ट मोड पर
आज का मौसम लाइव: भारतीय वायुसेना की पूरी हेलीकॉप्टर फ्लीट को एक्टिव किया गया है. नॉर्दर्न एरिया में वायुसेना के एयरबेस से 5 Mi-17 हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर को तुरंत राहत बचाव के काम में तैनात किया गया. बुधवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 90 से ज्यादा सेना, सुरक्षाबलों और आम लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाके से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया. इसके अलावा पीड़ित लोगों के लिए पीने का पानी और खाने के पैकेट ड्रॉप किए गए. इसके साथ ही बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए अतिरिक्त हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाय पर रखा गया है. जरूरत के हिसाब से उन्हें भी इस्तेमाल किया जाएगा. ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी लगातार राहत सामग्री और एनडीआरएफ की टीम को ग्राउंड जीरो तक पहुंचाने में लगे रहे. भारतीय वायुसेना का एक C-130J सुपरहर्क्यूलिस 22 टन राहत और बचाव सामग्री और एनडीआरएफ की 124 सदस्यीय टीम को लेकर हिंडन से जम्मू पहुंचा. बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट विमान भी स्टैंडबाय पर हैं.
August 28, 2025 05:46 IST
IMD Weather LIVE: भाखड़ा बांध के फ्लैंड गेटों को खोला गया
आज का मौसम लाइव: पंजाब में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. हालात को देखते हुए भाखड़ा बांध के फ्लैंड गेटों के एक-एक फुट और खोला गया है. पहले भाखड़ा बांध के चार फ्लैंड गेटों को दो-दो फीट तक खोला गया था, मगर अभी इन फ्लैंड गेटों को तीन-तीन फीट तक खोल दिया गया है. बीबीएमबी द्वारा नंगल डैम से सतलुज दरिया में 21150 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जिसे अब बढ़कर 25950 क्यूसेक कर दिया गया है.
August 28, 2025 05:43 IST
IMD Weather LIVE: गुरदासपुर में बचाए गए 500 छात्र
आज का मौसम लाइव: एनडीआरएफ ने गुरदासपुर के जेएनवी स्कूल से 500 से ज्यादा फंसे छात्रों को बचाया. एनडीआरएफ ने गुरदासपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल में फंसे 500 से ज़्यादा छात्रों को सफलतापूर्वक बचाया, जो भीषण बाढ़ और आस-पास के जलाशयों से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण जलमग्न हो गया था. यह अभियान इंस्पेक्टर नीरज यादव के नेतृत्व में चलाया गया. विशेष बचाव नौकाओं और जीवन रक्षक उपकरणों से लैस एनडीआरएफ की टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में प्रभावित छात्रों तक पहुंची. यह सफल बचाव अभियान प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जीवन की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की प्रतिबद्धता का प्रमाण है और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के महत्व को दर्शाता है. एनडीआरएफ स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.

