Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशआठवले बोले-नरेंद्र मोदी ने दिया मौका कांग्रेस ने दिया धोखा: यूपी...

आठवले बोले-नरेंद्र मोदी ने दिया मौका कांग्रेस ने दिया धोखा: यूपी में घूम रहा हूं संविधान का सम्मान कराने के लिए दुश्मनों से बदला लेने के लिए ,जिन्हें संविधान पसंद नहीं वो बांग्लादेश-पाकिस्तान जाए – Agra News


आगरा सूरसदन में रविवार को आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया आठवले को मजबूत करने पर जोर दिया। इसी दौरान उन्होंने राहुल अखिले

.

आगरा आए आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यमंत्री आठवले स्वागत करते लोग

वक्त आ गया तो दे दूंगा अपनी जान नहीं बदलने दूंगा संविधान रामदास आठवले उन्होंने कहा- मैं आगरा में संविधान का सम्मान कराने आया हूं। यूपी में घूम रहा हूं दुश्मनों से बदला लेने के लिए। नरेंद्र मोदी ने मुझे मंत्री पद के लिए चुना। कांग्रेस ने मुझे बहुत बार धोखा दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी ने मुझे मौका दिया। 3 बार में मंत्री बना, चौथी बार बार भी बनुगा। राहुल गांधी और अखिलेश यादव संविधान को लेकर अफवाह फैलाते है, कि बीजेपी संविधान को बदलेगी। लेकिन वही मोदी शपथ लेते हैं तो उसी संविधान को माथे से लगते हैं। लोग अफवाह फैलाते हैं कि भाजपा ऐसा करेगी वैसा करेगी बीजेपी कुछ गलत काम नहीं करेगी। जो संविधान बदलेगा उसका हम सत्यानाश कर देंगे हम बहुत खतरनाक लोग हैं। वक्त आ गया तो दे दूंगा अपनी जान नहीं बदलने दूंगा संविधान।

मायावती के लिए क्या कहा उन्होंने कहा जो बहुजनों के लिए काम करेगा जो संविधान के लिए काम करेगा उसे पार्टी में पद दिया जाएगा। मायावती यहां की बहन है, अगर वह पार्टी को मजबूत करेगा और बढ़ाने का काम करेगा तो उन्हें अभी पार्टी अच्छा पद देगी।

हिंदी मराठी भाषा पर क्या बोले

महाराष्ट्र में हिंदी मराठी भाषा को लेकर एक दो मामले सामने आए हैं। लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं है। लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments