आदमपुर से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट के दौरान पिता के बारे में जानकारी देते हुआ हरप्रीत सिंह।
पंजाब की हवाई कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने 2 जुलाई से आदमपुर (जालंधर) और मुंबई के बीच सीधी फ्लाइट शुरू कर दी। जब यह फ्लाइट पहली बार उड़ी, तो उसे उड़ाने वाले पायलट हरप्रीत सिंह भावुक हो गए।
.
हरप्रीत सिंह इसलिए इमोशनल हुए क्योंकि इस पहली उड़ान में उनके पिता सुरिंदर पाल सिंह भी उनके साथ उसी फ्लाइट में सफर कर रहे थे।
फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले जब पायलट ने अनाउंसमेंट की, तो उन्होंने कहा, “सभी यात्रियों का स्वागत है। आज की उड़ान करीब 2 घंटे की होगी। आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मेरे पिता भी इस फ्लाइट में मेरे साथ मौजूद हैं और अभी मेरे साथ खड़े हैं।”
पायलट की यह बात सुनकर सभी यात्री तालियां बजाने लगे और उन्हें बधाई दी।
पिता के बारे में जानकारी देते हुए पायलट।
हरप्रीत बोले- मेरे लिए ये पल गर्व का, मेरे पिता इस फ्लाइट में
हरप्रीत ने आगे कहा- मैं पिछले काफी समय से इस पल का इंतजार कर रहा था और ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे पिता मेरे साथ ट्रैवल कर रहे हैं। इस दौरान हरप्रीत ने पंजाबी में बात की और यात्रियों से पूछा कि मैं आशा करता हूं कि सभी यात्री पंजाबी समझते ही होंगे।
इसके बाद हरप्रीत ने पंजाबी में कहा- मेरे नाना का घर भी आदमपुर में ही है, इसलिए ये फ्लाइट मेरे लिए कुछ ज्यादा ही खास है। जिसके बाद हरप्रीत ने सभी यात्रियों का धन्यवाद किया और उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी और जय हिंद कहा। आखिरी में यात्रियों ने हरप्रीत को जय हिंद और सत श्री अकाल कहकर अभिवादन किया।

आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा पहला विमान।
सांसद संधू ने फैसले को बताया था ऐतिहासिक राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने इस नई उड़ान सेवा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा था कि यह सिर्फ एक नई फ्लाइट नहीं है, बल्कि यह सिख श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने वाला एक ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने बताया कि पहले पंजाब से तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब (नांदेड़) तक पहुंचना, खासकर बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए, सीधी हवाई सेवा न होने के कारण काफी कठिन था।
सांसद संधू ने केंद्र सरकार की UDAN ( उड़े देश का आम नागरिक) योजना की सराहना करते हुए कहा था कि ऐसी योजनाओं से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार सिख समुदाय की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है और देश के छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।
उड़ान का समय और शेड्यूल इंडिगो की यह सीधी उड़ान लगभग ढाई घंटे की होगी। यह फ्लाइट रोजाना दोपहर करीब 3:50 बजे जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और शाम 6:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। वापसी में मुंबई से यह फ्लाइट दोपहर 12.55 पर उड़ान भरने के बाद 3.15 आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।