Last Updated:
6 महीने की उम्र के बाद बच्चे के लिए ठोस आहार शुरू करना महत्वपूर्ण है. चावल का पानी, सेब का प्यूरी, गाजर का प्यूरी, केला, दाल का पानी और ओट्स जैसे हेल्दी फूड आइटम्स पोषण देते हैं.
हाइलाइट्स
- चावल का पानी बच्चे के पाचन को मजबूत करता है.
- सेब का प्यूरी विटामिन सी और फाइबर का अच्छा स्रोत है.
- केला पोटैशियम और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत है.
चावल का पानी (Rice Water)- चावल का पानी, जिसे माढ़ कहा जाता है. यह हल्का और पचने में आसान आहार है. इसे उबालकर चावल से अलग किया जा सकता है और थोड़ा सा नमक या घी मिलाकर बच्चे को खिलाया जा सकता है. यह बच्चे के पाचन को मजबूत करता है और ऊर्जा प्रदान करता है. शुरू में इसे पतला बनाएं और धीरे-धीरे गाढ़ा करें.
गाजर का प्यूरी (Carrot Puree)- गाजर विटामिन ए से भरपूर होती है, जो बच्चे की आंखों और प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए फायदेमंद है. इसे भाप में पकाकर मसल लें और थोड़ा सा पानी मिलाकर प्यूरी बनाएं. यह मीठा स्वाद और मुलायम बनावट के कारण बच्चे को पसंद आता है.
दाल का पानी (Lentil Water)- दाल का पानी प्रोटीन और आयरन का स्रोत है, जो बच्चे के शारीरिक विकास के लिए जरूरी है. इसे हल्की दाल (जैसे मूंग दाल) को उबालकर छान लें और थोड़ा सा घी मिलाएं. यह पाचन के लिए हल्का होता है और बच्चे को ऊर्जा देता है.
ओट्स (Oats)- ओट्स फाइबर और आयरन से भरपूर होते हैं. इन्हें पानी या दूध में पकाकर पतला पेस्ट बनाएं और ठंडा होने पर खिलाएं. यह बच्चे के पेट को स्वस्थ रखता है और लंबे समय तक भूख को नियंत्रित करता है.
सावधानियां
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें