Thursday, January 15, 2026
Homeदेश'आपके पास ठाकरे की भ्रष्‍ट पार्टी को सबक सिखाने का मौका है',...

‘आपके पास ठाकरे की भ्रष्‍ट पार्टी को सबक सिखाने का मौका है’, मतदान के बाद मंत्री आशीष सेलार का उद्धव पर अटैक


Maharashtra BMC Election Voting 2026 LIVE: महाराष्ट्र में शहरी राजनीति की दिशा तय करने वाले नगर निगम चुनावों के लिए सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. राज्य के 29 नगर निगमों में गुरुवार 15 जनवरी को मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक, ठाणे, नवी मुंबई और पिंपरी-चिंचवाड़ जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों में सत्ता की तस्वीर साफ हो जाएगी. मंगलवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद अब सभी दलों की नजरें मतदाताओं पर टिकी हैं. इन चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई और पुणे की है. मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर कब्जे की लड़ाई को लेकर राजनीतिक दांव-पेंच चरम पर है. बीएमसी देश का सबसे अमीर नगर निकाय माना जाता है और 2017 में यहां आखिरी बार चुनाव हुए थे. इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि मराठी अस्मिता के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे लगभग दो दशक बाद साथ आए हैं. शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के इस मेल को मराठी वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इसके सामने भाजपा के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन चुनौती पेश कर रहा है, जिसमें शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) भी शामिल है.

पुणे में भी सियासी समीकरण असामान्य हैं. साल 2023 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विभाजन के बाद पहली बार दोनों धड़े (शरद पवार और अजित पवार) पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनाव में संयुक्त घोषणापत्र के साथ मैदान में उतरे हैं. इसका उद्देश्य वोटों के बंटवारे को रोकना और भाजपा को सीधी चुनौती देना बताया जा रहा है. वहीं, पुणे में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते शिवसेना ने यहां अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इससे मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं. राज्य के अन्य नगर निगमों में भी गठबंधन और एकला चलो की रणनीति देखने को मिल रही है. भाजपा और शिवसेना अधिकतर जगहों पर महायुति के तहत साथ हैं, जबकि एनसीपी ने कई निगमों में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के बाद बदले राजनीतिक माहौल का असर इन स्थानीय चुनावों में साफ दिखाई दे रहा है.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन चुनावों में कुल 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 29 नगर निगमों के 893 वार्डों में 2,869 सीटों के लिए 15,908 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के लिए राज्यभर में 39,092 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा, जबकि मतगणना शुक्रवार, 16 जनवरी से शुरू होगी. मतदान को सुचारू बनाने के लिए राज्य सरकार ने 15 जनवरी को संबंधित नगर निगम क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. निजी और सरकारी संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कर्मचारियों को मतदान के लिए दो से तीन घंटे की छूट दें. इसके अलावा सभी शहरों में स्कूल बंद रहेंगे ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए. इस बार के नगर निगम चुनाव केवल स्थानीय मुद्दों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें 2024 के चुनावों के बाद जनता के मूड का पहला बड़ा संकेत भी माना जा रहा है. सड़कों, पानी, सफाई, सार्वजनिक परिवहन और शहरी विकास जैसे मुद्दों के साथ-साथ मराठी अस्मिता, नेतृत्व और गठबंधन की राजनीति भी मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर रही है.

January 15, 202609:10 IST

Maharashtra BMC Election 2026 Voting LIVE: सचिन तेंडुलकर ने बांद्रा में डाल वोट

महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: बांद्रा में पूर्व क्रिकेटर सिचन तेंडुलकर ने परिवार समेत बीएमसी चुनाव में वोट डाला. सचिन ने बांद्रा के पाली चिंबाई म्‍यूनिसिपल स्‍कूल (बांद्रा वेस्‍ट) में मताधिकार का प्रयोग किया. बीएमसी समेत महाराष्‍ट्र के 29 नगर निकाय में शहर की सरकार के लिए वोटिंग चल रही है.

January 15, 202608:48 IST

Maharashtra BMC Election 2026 Voting LIVE: वोटिंग प्रोसेस में गड़बड़ी का आरोप, बिना मतदान लौटे मतदाता

महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: बीएमसी चुनाव में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात सामने आई है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक मुंबईकर ने कहा कि इंटरनेट पर दिया गया नंबर यहां (पोलिंग बूथ) मैच नहीं कर रहा है. उन्‍होंने कहा कि यह संगठनात्‍मक विफलता है. उन्‍होंने शिकायत की कि वे बिना वोट डाले ही लौट रहे हैं. वहीं, 83 साल की एक बुजुर्ग महिला व्‍हलीचेयर पर वोट डालने पहुंचीं.

January 15, 202608:35 IST

Maharashtra BMC Election 2026 Voting LIVE: बीएमसी का बजट एक लाख करोड़ के करीब पहुंचा

महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: बीएमसी का 2025-26 का बजट पेश किया गया. इस बार बजट का आकार 74,427. 41 करोड़ रुपये किया गया. शिवसेना प्रवक्ता अरुण सावंत ने बीएमसी बजट 2025-26 को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने बजट को मुंबई को विश्व के मानचित्र पर लाने में सहायक बताया. अरुण सावंत ने बताया कि बीएमसी ने इतिहास का सबसे बड़ा बजट 74,427 करोड़ रुपये का पेश किया है. बजट को महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगरानी ने पेश किया. इसमें मुंबई की जनता के हित और विकास को प्राथमिकता दी गई है. विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि आवंटित की गई है, जिससे मुंबई के इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, और परिवहन को और मजबूत किया जाएगा. मुंबई में हो रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए इस बजट में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का विस्तार, सड़क एवं जल आपूर्ति व्यवस्था का सुधार, शिक्षा के लिए नए प्रावधान और टैक्स कलेक्शन में सुधार जैसी महत्वपूर्ण बातें इस बजट में शामिल हैं.

January 15, 202608:15 IST

Maharashtra BMC Election 2026 Voting LIVE: ठाकरे की भ्रष्‍ट पार्टी को सबक सिखाएं – मंत्री आशीष सेलार

महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने अपना वोट डाला और कहा, ‘यह नगर निगम का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है – मुंबई शहर के विकास के लिए और 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के लिए. हमें अपनी मुंबई को एक विकसित मुंबई बनाना है. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर निकलकर मतदान करें… आपके पास ठाकरे की भ्रष्ट पार्टी को सबक सिखाने का अवसर है.’

January 15, 202608:10 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: प्रत्‍येक नागरिक को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए- भैयाजी जोशी

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, ‘प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों का उपयोग करना चाहिए. वे अपनी इच्छा के अनुसार जहां चाहें, वहां वोट डालेंगे, लेकिन जो लोग चुने जाते हैं, उनका कर्तव्य है कि वे जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें.’

January 15, 202607:57 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: मतदान के बाद क्‍या बोले अक्षय कुमार?

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: वोट डालने के बाद एक्टर अक्षय कुमार ने कहा, ‘आज BMC के लिए वोटिंग हो रही है. मुंबईकर होने के नाते आज रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है. मैं मुंबई के सभी लोगों से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और वोट डालें. अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है, तो हमें डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि बाहर आकर वोट डालना चाहिए.’

January 15, 202607:48 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, सलमान खान कहां करेंगे वोट?

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: बांद्रा के माउंट मेरी पर शाहरुख खान और उनका परिवार, सलमान खान व उनकी फैमिली, रेखा, सुभाष गई, फरहान अख्तर आदि वोट करेंगे. पाली हिल में कपूर परिवार रणबीर और नीतू साथ ही दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर , संजय दत्त आदि वोट करेंगे. जमनाबाई नर्सी स्कूल जुहू में अमिताभ बच्चन और उनका परिवार वोट करेगा. ऋतिक रोशन और उनका परिवार भी इसी बूथ पर वोट करेगा.

January 15, 202607:46 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: पुणे में बांटी जा रही थी वॉशिंग मशीन, चुनाव आयोग की टीम का एक्‍शन

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: पुणे मे मिल रही हैं वाशिंग मशिन. पिंपरी-चिंचवाड़ महानगरपालिका चुनाव के दौरान मतदाताओं को वॉशिंग मशीन बांटे जाने की सूचना मिलने के बाद चुनावी उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्‍क्‍वाड) की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 19 वॉशिंग मशीन जब्त की हैं. रहाटणी इलाके के गणराज कॉलनी में मतदाताओं को वॉशिंग मशीन बांटे जाने की शिकायत चुनावी उड़नदस्ता को मिली थी. शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उड़नदस्ता ने मौके पर पहुंचकर 19 वॉशिंग मशीन जब्त कीं. इस मामले में कालेवाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है.

January 15, 202607:43 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: सिने स्‍टार अक्षय कुमार ने मुंबई में किया मतदान

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: लाखों-करोड़ों लोगों के लिए रोल मॉडल बॉलीवुड सिने स्‍टार अक्षय कुमार ने बीएमसी में नगर पार्षदों/कॉरपोरेटर्स को चुनने के लिए मतदान किया. वे वोटिंग के लिए सुबह-सुबह गांधी शिक्षण भवन में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. अक्षय ने लोगों से खास अपील करते हुए कहा, ‘हमें वोट डालकर सही बंदा चुनना चाहिये. मुम्बई का असली हीरो बनना है तो वोटिंग करो.’

January 15, 202607:37 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: आरएसएसस चीफ मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: महाराष्‍ट्र में शहर की सरकार के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत महल इलाके में स्थित भाऊजी दप्‍तारी एनएमसी स्‍कूल में मतदान करने पहुंचे. आमलोग भी वोटिंग करने बूथ तक पहुंच रहे हैं.

January 15, 202607:26 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: मुंबई में रहने वाले लोग मराठी हैं, महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं: सेना (यूबीटी)

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: मराठी मानुष बनाम बाहरी के नैरेटिव को खारिज करते हुए, मुंबई नगर निगम चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार आशीष पाटिल ने कहा है कि देश की आर्थिक राजधानी में रहने वाले सभी लोग इस शहर के निवासी हैं. पाटिल ने दावा किया कि मुंबई के निवासियों की पहचान को लेकर एक गलतफहमी फैलाई जा रही है, और यह उनके नेताओं (शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे) के नाम पर की जा रही है. दोनों नेता मराठी मानुष (मराठी भाषी) के मुद्दे पर 20 साल बाद नगर निगम चुनाव के लिए साथ आए हैं. मराठी पहचान का मुद्दा एक बार फिर स्थानीय राजनीति में केंद्रीय विषय बनकर उभरा है. पाटिल ने कहा, ‘राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आए हैं और उनका मानना है कि सिर्फ मराठी ही नहीं, बल्कि मराठी होने को लेकर भी कई तरह की गलतफहमियां हैं. मूल रूप से जो लोग मुंबई में, महाराष्ट्र में रहते हैं (जो दो-तीन पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं) वे सभी मराठी हैं.’ आशीष पाटिल कांदिवली (पश्चिम-वार्ड नंबर 22) से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हैं.

January 15, 202607:19 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: उद्धव ठाकरे कर रहे मुस्लिम तुष्टिकरण, बालासाहब ने जिंदगी भर किया था विरोध: फडणवीस

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व छोड़ चुके हैं और वे वही कर रहे हैं, जिसका बालासाहेब ने जिंदगी भर विरोध किया था. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 25 साल तक मुंबई में सत्ता में रहने के बाद उनके पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है. मैंने उनका एक काम गिनाने के लिए एक हजार रुपए का इनाम रखा था, लेकिन कोई नहीं आया. मैंने राशि सात हजार तक बढ़ा दी, लेकिन उनका काम गिनाने वाला कोई नहीं मिला. उन्होंने राज-उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों भाइयों के लिए पार्टियों की जमीन बचाना मुश्किल हो गया है. ये दोनों पार्टियां जमीन खो रही हैं. जमीन को तलाशने के लिए उन्हें लगा कि साथ आना जरूरी है. उन्हें लगता था कि दोनों साथ में आएंगे तो पूरा मराठी वोट उन्हें ही मिलेगा. उन्हें यह पता ही नहीं था कि मराठी वोटर संकुचित भावना वाला नहीं होता है. वह व्यापक विचार करने वाला होता है.

January 15, 202607:17 IST

Mumbai BMC Election 2026 Voting LIVE: 1992 से 2017 तक…कितना रहा वोटिंग प्रतिशत

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 वोटिंग लाइव: बीएमसी चुनाव में वोटिंग परसेंटेज पिछले 5 बार से 50% से कम रहा है. बस साल 2017 के चुनाव में यह 55% था. बता दें कि साल 2022 में यह चुनाव होने थे, पर काफी उतार-चढ़ाव के बाद अब यह 2026 में हो रहे हैं.

1992: 49.14%

1997: 44.36%

2002: 42.05%

2007:46.05%

2012:44.75%

2017: 55.28%

January 15, 202607:11 IST

Maharashtra Municipal Election Live: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, शिवसेना-यूबीटी का महायुति पर हमला

महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव LIVE: महाराष्‍ट्र नगर निकाय चुनाव के लिए 15 जनवरी 2026 को वोटिंग शुरू हो चुकी है. शिवसेना UBT ने अपने माउथपीस सामना के एडिटोरियल में महायुति गठबंधन पर हमला करते हुए कहा है कि कैसे वोटों पर असर डालने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल किया गया है. सम्पादकीय में कहा गया है कि यह एक तरह का चुनाव है जिसमें PM मोदी, अमित शाह या योगी आदित्यनाथ ने दखल नहीं दिया, क्योंकि उन्हें पता है कि वे लड़ाई हार जाएंगे. सम्पादकीय में चुनाव को मराठी मानुष के लिए वजूद की लड़ाई बताया..कहा गया है कि यह चुनाव उन लोगों के खिलाफ है जो मुंबई के मेयर के तौर पर एक गैर-मराठी को देखना चाहते हैं.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments