Last Updated:
फोड़े हुए प्याज का अचार बनाने की रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर @cookwithmonika ने शेयर की है. सलमान खान की फेवरेट रेसिपी, मिनटों में तैयार. सामग्री: बेबी अनियन, हरी मिर्च, अदरक, मसाले, सरसों का तेल.
स्वादिष्ट प्याज अचार की विधि.
हाइलाइट्स
- सलमान खान की फेवरेट प्याज अचार रेसिपी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई.
- फोड़े हुए प्याज का अचार मिनटों में तैयार होता है.
- बेबी प्याज, हरी मिर्च, अदरक और मसालों से बनता है.
ढाबों पर आपने अक्सर देखा होगा कि प्याज को हल्का मुक्का मारकर तोड़ा जाता है और फिर उसे खाने के साथ परोसा जाता है. वहीं, अलग-अलग तरह के प्याज के अचार भी लोगों की पहली पसंद रहते हैं. लेकिन अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं एक बेहद आसान और स्वाद से भरपूर प्याज का अचार, जो देखने में भी शानदार लगता है और खाने में तो कमाल ही है. खास बात ये है कि इसे बनाना बेहद आसान है और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को ये अचार बहुत पसंद आएगा.
इस अनोखे प्याज के अचार की रेसिपी इंस्टाग्राम पर शेयर की है यूजर @cookwithmonika ने, जिन्होंने इसे अभिनेता सलमान खान की फेवरेट अचार रेसिपी बताया है. यह अचार मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती. अगर आप इंस्टेंट और स्पाइसी फ्लेवर के शौकीन हैं, तो यह रेसिपी जरूर ट्राई करें.
View this post on Instagram