Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारआपसी विवाद में मारपीट, घर किया क्षतिग्रस्त: एक ही परिवार को...

आपसी विवाद में मारपीट, घर किया क्षतिग्रस्त: एक ही परिवार को 4 लोग घायल, शौचालय और चापाकल को भी तोड़ डाला – Samastipur News


समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चांधरपुर वार्ड-7 मोहल्ले में शनिवार को पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। सास-बहू समेत 4 लोग जख्मी हो गए। हमलावरों ने पीड़ित परिवार का इंदिरा आवास आवास भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जख्मी लोगों में रामू दास की प

.

जख्मी महिला।

जमीन पर कब्जा करना चाहते थे

घटना के संबंध में जख्मी के बेटे विकास ने कहा कि उनके पट्‌टीदार जग्गू दास, सत्यनारायण दास जबरन मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि इस जमीन पर पूर्व से ही इंदिरा आवास बना हुआ है। दोपहर में अचानक उन लोगों ने घर पर हमला बोल दिया।

मां के साथ मारपीट की और जब बीच-बचाव करने परिवार के अन्य लोग पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस दौरान इंदिरा आवास आवास का बाथरूम सरकारी चापाकल आदि भी तोड़कर नष्ट कर दिया। हल्ला होने पर जब आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो सभी मौके से फरार हो गए। बाद में जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

मामले की जानकारी देते पीड़ित।

मामले की जानकारी देते पीड़ित।

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में पट्टीदारों के बीच मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष से घटना को लेकर आवेदन दिया गया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी। ‌



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments