Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशआमदा में त्रिपुरारी भवानी मेले का समापन: विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने...

आमदा में त्रिपुरारी भवानी मेले का समापन: विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने किए दर्शन, तखतराव में हुए शामिल – Barwani News


बड़वानी जिले के पानसेमल क्षेत्र स्थित ग्राम आमदा में मां त्रिपुरारी भवानी मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मेले का आज गुरुवार को समापन हो रहा है। मंगलवार से शुरू हुए इस मेले के अंतिम दिन विधायक श्याम बरडे सहित कई जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने माता त्रि

.

क्षेत्रीय विधायक श्याम बरडे और जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे भी श्रद्धालुओं के साथ मेले में पहुंचे। उन्होंने पारंपरिक रूप से निकलने वाले तखतराव रथ भ्रमण में शामिल होकर माताजी के दर्शन किए और क्षेत्र की कुशल कामना की।

पानसेमल से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम आमदा में लगे इस मेले में 600 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें लगाई गईं। दुकानदारों के लिए बिजली, सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं मेला समिति और ग्राम पंचायत द्वारा की गईं। तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन तमाशा और रोडाली के कलाकारों ने सामाजिक संदेश के साथ अपनी प्रस्तुतियां दीं।

दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों ने सजावट सामग्री, बर्तन, खाद्य सामग्री सहित विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की। बच्चों और युवाओं ने झूले तथा पालकियों का भी आनंद लिया।

मेले की आवश्यक व्यवस्थाओं में ग्राम पंचायत समिति, सरपंच, उप सरपंच, पटेल पुजारा, ग्राम पटेल, मेला समिति, ग्रामीण और पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा।

यह मेला मंदिर के पास सुरेश पिता नवल महाजन की तीन एकड़ कृषि भूमि और सड़क पर लगाया गया था। मेले की शुरुआत कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले हो गई थी। आमदा के त्रिपुरारी भवानी माता मंदिर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों भक्त दर्शन और पूजन के लिए आते हैं।

इस मेले में आमदा से 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्राम जूनापानी, कानसुन, सांपखिड़की, बंधारा, गौरीखेडा, चुनाभट्टी, पिपरानी, राजपुरा, जाहुर, टेमला, खड़की, जलगोन सहित महाराष्ट्र के असलोद, मंदाना, जावदा, शहाना और मालकातार जैसे दूरदराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments