Last Updated:
आमिर खान ने 25 आईपीएस अफसरों से मुलाकात की जिसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब आमिर खान की टीम ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है और आईपीएस अफसर से मुलाकात की वजह बताई.
हाइलाइट्स
- आमिर खान के घर 25 आईपीएस अफसरों की मुलाकात हुई.
- फिल्म ‘सरफ़रोश’ से प्रेरित होकर अफसर आमिर से मिले.
- आमिर की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
आमिर खान की टीम के एक मेंबर ने इस मुलाकात की वजह बताते हुए सस्पेंस पर रोक लगा दी है. टीम के सदस्य ने बताया, ‘इस बैच के कुछ आईपीएस ट्रेनी आमिर खान से मिलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उन्हें घर पर बुलाया और काफी देर तक बातचीत हुई’. असल में, फिल्म ‘सरफ़रोश’ के बाद से ही कई आईपीएस अफसर आमिर के फैन बन चुके हैं.
आमिर खान की टीम ने IPS ऑफिसर से मुलाकत पर तोड़ी चुप्पी
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आमिर की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. आमिर इन दिनों फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग्स करवा रहे हैं और जल्द ही अपनी कंपनी ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ के अगले बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी कर सकते हैं. जहां तक अगली फिल्मों की बात है, आमिर जल्द ही साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘कुली’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वे लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में भी लीड रोल निभाने जा रहे हैं.