Monday, July 28, 2025
Homeबॉलीवुडआमिर खान के घर क्यों पहुंची थी 25 IPS अफसरों की टीम?...

आमिर खान के घर क्यों पहुंची थी 25 IPS अफसरों की टीम? खत्म हुआ सस्पेंस, सामने आई चौंकाने वाली वजह


Last Updated:


आमिर खान ने 25 आईपीएस अफसरों से मुलाकात की जिसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब आमिर खान की टीम ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है और आईपीएस अफसर से मुलाकात की वजह बताई.

आमिर खान ने 25 IPS ऑफिसर से मुलाकात की.

हाइलाइट्स

  • आमिर खान के घर 25 आईपीएस अफसरों की मुलाकात हुई.
  • फिल्म ‘सरफ़रोश’ से प्रेरित होकर अफसर आमिर से मिले.
  • आमिर की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ आईपीएस अधिकारी एक लग्जरी बस में आमिर खान के घर जाते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो को देखकर लोगों के बीच तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं — जैसे कि आमिर कोई बड़ा प्रोजेक्ट कर रहे हैं जिसमें सिक्योरिटी सपोर्ट चाहिए, या फिर वो किसी रियलिस्टिक पुलिस ड्रामा की तैयारी में हैं. आमिर खान के घर पर 25 IPS अफसरों की टीम पहुंचने की वजह से सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब आखिरकार इसकी वजह का खुलासा हो गया है.

आमिर खान की टीम के एक मेंबर ने इस मुलाकात की वजह बताते हुए सस्पेंस पर रोक लगा दी है. टीम के सदस्य ने बताया, ‘इस बैच के कुछ आईपीएस ट्रेनी आमिर खान से मिलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उन्हें घर पर बुलाया और काफी देर तक बातचीत हुई’. असल में, फिल्म ‘सरफ़रोश’ के बाद से ही कई आईपीएस अफसर आमिर के फैन बन चुके हैं.

आमिर खान की टीम ने IPS ऑफिसर से मुलाकत पर तोड़ी चुप्पी

यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से अलग-अलग बैच के अफसरों की आमिर से मुलाकात होती रही है.इसलिए इस बार भी ये एक रेगुलर और प्यार भरी मुलाकात थी, जिसमें बस बातचीत और मोटिवेशन का माहौल था. ये मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई जब आमिर खान की कुछ लग्ज़री कारों को लेकर भी चर्चा हो रही थी, जिस वजह से उनकी टीम थोड़ी परेशान थी कि गलतफहमियां न फैलें.

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आमिर की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ रिलीज़ हुई, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. आमिर इन दिनों फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग्स करवा रहे हैं और जल्द ही अपनी कंपनी ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ के अगले बड़े प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी कर सकते हैं. जहां तक अगली फिल्मों की बात है, आमिर जल्द ही साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ ‘कुली’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वे लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में भी लीड रोल निभाने जा रहे हैं.

homeentertainment

आमिर खान के घर क्यों पहुंची थी 25 IPS अफसरों की टीम? खत्म हुआ सस्पेंस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments