Monday, July 28, 2025
Homeबॉलीवुडआमिर खान संग ऐड पर पड़ी नजर, डायरेक्टर को पहली बार में...

आमिर खान संग ऐड पर पड़ी नजर, डायरेक्टर को पहली बार में पसंद आई एक्ट्रेस, डेब्यू मूवी से तोड़ दिए रिकॉर्ड


Last Updated:

Bollywood Actress life Struggle: खूबसूरत एक्ट्रेस किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखतीं. उन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर न केवल बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खास छाप छोड़ी. एक्टिंग का शौक उन्हें मुंबई ले आया, जहां शुरुआत आमिर खान जैसे सितारों के साथ ऐड फिल्म से हुई. मशहूर डायरेक्टर की जब उन पर नजर पड़ी, तो वे उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए. उन्होंने बड़ी फिल्म का ऑफर दे दिया. एक्ट्रेस ने भी पहले ही मौके पर धमाका कर दिया. वे आज बॉलीवुड की महारानी हैं.

नई दिल्ली: ग्लैमरस इमेज होने के बावजूद एक्ट्रेस ने बड़े घरेलू किरदार निभाए, जिससे दर्शक उनसे सीधा कनेक्ट कर पाए. उनका जिक्र आते ही फिल्म इंडस्ट्री की दमदार, शानदार, खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस इमेज कौंध जाती है. उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘बयान’ और ‘पूजा मेरी जान’ शामिल हैं. हम 28 जुलाई को जन्मी ‘महारानी’ की रानी भारती उर्फ हुमा कुरैशी की बात कर रहे हैं. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

huma qureshi, huma qureshi movies, huma qureshi birthday, huma qureshi life story, huma qureshi web series maharani, huma qureshi husband, huma qureshi age, huma qureshiseries, huma qureshi father, huma qureshi restaurant, हुमा कुरैशी, हुमा कुरैशी फिल्में

अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से डेब्यू करने वाली हुमा ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया. एक्टिंग शैली और बेबाक अंदाज ने उन्हें इंडस्ट्री की ‘महारानी’ बना दिया. नई दिल्ली में 28 जुलाई 1986 को एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में मशहूर रेस्तरां के मालिक हैं, जबकि उनकी मां अमीना कुरैशी हाउस वाइफ हैं.(फोटो साभार: IMDb)

huma qureshi, huma qureshi movies, huma qureshi birthday, huma qureshi life story, huma qureshi web series maharani, huma qureshi husband, huma qureshi age, huma qureshiseries, huma qureshi father, huma qureshi restaurant, हुमा कुरैशी, हुमा कुरैशी फिल्में

हुमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान वह ‘एक्ट 1’ थिएटर ग्रुप से जुड़ीं और एनके शर्मा जैसे थिएटर निर्देशकों के साथ काम किया. साल 2008 में वह मुंबई आईं और विज्ञापन में काम करने लगीं. (फोटो साभार: IMDb)

huma qureshi, huma qureshi movies, huma qureshi birthday, huma qureshi life story, huma qureshi web series maharani, huma qureshi husband, huma qureshi age, huma qureshiseries, huma qureshi father, huma qureshi restaurant, हुमा कुरैशी, हुमा कुरैशी फिल्में

करियर के शुरुआती दिनों में हुमा ने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ विज्ञापन में काम किया था. उनकी अदाकारी ने अनुराग कश्यप का ध्यान खींचा, जिन्होंने उन्हें साल 2012 में आई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मोहसिना खान के किरदार के लिए चुना. फिल्म ने उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन दिलाया. (फोटो साभार: IMDb)

huma qureshi, huma qureshi movies, huma qureshi birthday, huma qureshi life story, huma qureshi web series maharani, huma qureshi husband, huma qureshi age, huma qureshiseries, huma qureshi father, huma qureshi restaurant, हुमा कुरैशी, हुमा कुरैशी फिल्में

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की सफलता के बाद हुमा के फिल्मी करियर ने उड़ान भरी और उन्होंने कुणाल कपूर के साथ ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में पंजाबी लड़की हरमन के रूप में दर्शकों को लुभाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल रही. हालांकि, उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया. इसके बाद हुमा ‘एक थी डायन’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बदलापुर’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ में दमदार अंदाज में नजर आईं, उन्होंने अपने किरदारों से मल्टी टैलेंट को साबित किया. (फोटो साभार: IMDb)

huma qureshi, huma qureshi movies, huma qureshi birthday, huma qureshi life story, huma qureshi web series maharani, huma qureshi husband, huma qureshi age, huma qureshiseries, huma qureshi father, huma qureshi restaurant, हुमा कुरैशी, हुमा कुरैशी फिल्में

39 साल की हुमा बॉलीवुड तक सीमित नहीं हैं. वह मराठी फिल्म ‘हाइवे’, तमिल फिल्म ‘काला’ और हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. ‘महारानी’ और ‘लीला’ जैसी वेब सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली. साल 2023 में ‘तरला’ में मशहूर शेफ तरला दलाल की भूमिका निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. (फोटो साभार: IMDb)

huma qureshi, huma qureshi movies, huma qureshi birthday, huma qureshi life story, huma qureshi web series maharani, huma qureshi husband, huma qureshi age, huma qureshiseries, huma qureshi father, huma qureshi restaurant, हुमा कुरैशी, हुमा कुरैशी फिल्में

हुमा की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा में रही है. उनका नाम कई सितारों के साथ जुड़ा. एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम होने के बावजूद भारत में कभी अलग-थलग महसूस नहीं किया. वह अपनी पहचान पर गर्व करती हैं. (फोटो साभार: IMDb)

huma qureshi, huma qureshi movies, huma qureshi birthday, huma qureshi life story, huma qureshi web series maharani, huma qureshi husband, huma qureshi age, huma qureshiseries, huma qureshi father, huma qureshi restaurant, हुमा कुरैशी, हुमा कुरैशी फिल्में

हुमा लेखनी में भी रुचि रखती हैं. उन्होंने साल 2023 में अपनी पहली किताब ‘जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरो’ लॉन्च की, जिसे कई लिटरेचर फेस्टिवल में सराहना मिली. हुमा को तीन फिल्मफेयर नॉमिनेशन और एक फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड मिल चुका है. उनकी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. हुमा सोशल वर्क में भी सक्रिय हैं और कई एनजीओ के साथ काम करती हैं. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

आमिर खान संग ऐड पर पड़ी नजर, डायरेक्टर को पहली बार में पसंद आई एक्ट्रेस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments